छत्तीसगढ़मध्यप्रदेश

हीरा सिंह श्याम समेत 24 नेताओं को छत्तीसगढ़ की कमान: तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार की मिली जिम्मेदारी, देखिए पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी अब अपने सितारों को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं। प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना बाकी है। पार्टी ने मध्यप्रदेश के नेताओं को भी प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी के अनूपपुर जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम को कोरबा लोकसभा समेत 24 नताओं को लोकसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दरअसल, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और जांजगीर चांपा में 7 मई को वोटिंग होगी। जहां बीजेपी नेताओं को पार्टी के पक्ष में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहा गया है। इस महीने के अंत तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरबा आ सकते हैं।

भाजपा और कांग्रेस अपने राष्ट्रीय नेताओं की लगातार सभाएं कराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। सभाओं के मामले में अब तक भाजपा भारी पड़ी है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा के ज्यादा राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं हुईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तीन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तीन, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीन, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन और मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव की एक सभा हो चुकी है। कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की एक और प्रियंका गांधी की दो सभाएं हुईं हैं।

तीसरे चरण में इन नेताओं की सभाएं तय

तीसरे चरण के लिए सबसे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह की दुर्ग लोकसभा के लिए बेमेतरा में एक दिन पहले सभा हो चुकी है। अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 29 अप्रैल को बिलासपुर के सकरी में और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 30 अप्रैल को शिवरीनारायण में, केंद्रीय मंत्री अमित शाह की एक मई को कोरबा में समा होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो सभाएं कोरबा और दुर्ग लोकसभा के साथ ही रायपुर में एक रोड शो प्रस्तावित है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी कुछ सभाओं की तैयारी है। भाजपा के और कई राष्ट्रीय नेताओं की सभाओं की तैयारी है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की तीन सभाएं मांगी हैं। सरगुजा, रायगढ़ और कोरबा में सभा कराने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसी के साथ कांग्रेस के प्रदेश संगठन ने अब राजनांदगांव का चुनाव समाप्त होने के बाद भूपेश बघेल की भी सभी लोकसभाओं में सभाएं कराने की तैयारी की है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button