छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

Chhattisgarh liquor scam: सिंडिकेट में अब Vivek Dhand का भी नाम, हो सकती है गिरफ्तारी, जानिए ED ने रिटायर्ड IAS पर क्या कहा ?

Chhattisgarh Liquor Scam Case Vivek Dhand ED Raipur: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अब एक नया और बड़ा नाम सामने आया है। ईडी के दस्तावेज के मुताबिक घोटाले (Chhattisgarh Liquor Scam Case) के सिंडिकेट में शामिल लोग रिटायर्ड आईएएस अधिकारी विवेक ढांड के संरक्षण में काम कर रहे थे।

Chhattisgarh Liquor Scam Case Vivek Dhand ED Raipur: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे सामने आ रहे हैं। ईडी ने कोर्ट में (Chhattisgarh Liquor Scam Case) अपने दस्तावेज पेश किए जिसमें बताया गया है कि इस शराब सिंडिकेट में बड़े अधिकारियों की भी भूमिका रही है।

दस्तावेज के ई सेक्शन में विवेक ढांड का जिक्र

Chhattisgarh Liquor Scam Case Vivek Dhand ED Raipur: ईडी ने कोर्ट में पेश अपने दस्तावेज में लिखा है कि, अनवर ढेबर, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और अरुण पति त्रिपाठी ने मिलकर सिंडिकेट बनाया था। यह सिंडिकेट रिटायर्ड आईएएस अधिकारी विवेक ढांड के संरक्षण में काम कर रहा था। और वह इस घोटाले का लाभार्थी भी था।

Chhattisgarh Liquor Scam Case Vivek Dhand ED Raipur: पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक ढांड (Chhattisgarh Liquor Scam Case) का नाम सामने आने के बाद यह भी चर्चा है कि जल्द ही उनसे भी इस मामले में पूछताछ हो सकती है। वहीं इस मामले में नई गिरफ्तारियां भी की जाएंगी।

Chhattisgarh Liquor Scam Case Vivek Dhand ED Raipur: प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी एपी त्रिपाठी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

लखमा से रोजाना हो रही पूछताछ

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से प्रवर्तन निदेशालय की टीम रोजाना पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को जब ईडी के अधिकारी लखमा को रिमांड पर लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे तो उस रात लखमा सो नहीं पाए थे। उस रात उन्होंने ठीक से खाना भी नहीं खाया था।

सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है पूछताछ

Chhattisgarh Liquor Scam Case Vivek Dhand ED Raipur: रिमांड खत्म होने के बाद ईडी फिर से स्पेशल कोर्ट से कस्टोडियल रिमांड मांगेगी। वहीं, सीसीटीवी की निगरानी में कवासी लखमा से रोजाना पूछताछ की जा रही है।

Chhattisgarh Liquor Scam Case Vivek Dhand ED Raipur: कवासी लखमा को डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। साथ ही डाइट चार्ज के हिसाब से खाना भी दिया जा रहा है।

लखमा को हर महीने 2 करोड़ कमीशन मिला

Chhattisgarh Liquor Scam Case Vivek Dhand ED Raipur: शराब घोटाला मामले में ईडी की हिरासत में चल रहे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ईडी ने शराब घोटाला मामले में हर महीने 2 करोड़ रुपए कमीशन मिलने का आरोप लगाया है।

Chhattisgarh Liquor Scam Case Vivek Dhand ED Raipur: ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि 2 साल तक कार्रवाई चली जिसमें 36 महीने में अपराध की कमाई 72 करोड़ रुपए है। यह रकम बेटे हरीश कवासी के सुकमा स्थित मकान निर्माण और कांग्रेस भवन सुकमा के निर्माण पर खर्च की गई है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button