Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja appears in court: छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा को ईडी सोमवार को फिर रायपुर की विशेष अदालत में पेश करेगी। टुटेजा 5 दिन की ईडी रिमांड पर थे. रायपुर में एसीबी की एफआईआर के आधार पर ईडी ने नई ईसीआईआर दर्ज की है, जिसके बाद नए सिरे से जांच की जा रही है.
Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja appears in court: ईडी ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी के लिए कई आधार बताए हैं. ईडी ने करीब 16 पन्नों में गिरफ्तारी के आधारों का ब्यौरा दिया है. ईडी ने कहा है कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर ने एक सिंडिकेट बनाया था और उस सिंडिकेट की सबसे ज्यादा ताकत अनिल टुटेजा के पास थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे.
ईडी और ईओडब्ल्यू जांच कर रही है
Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja appears in court: शराब घोटाला मामले में जहां केंद्रीय एजेंसी ईडी की टीम जांच कर रही है. वहीं, राज्य की एजेंसी ईओडब्ल्यू की टीम भी लगातार आबकारी मामलों से जुड़े लोगों को समन जारी कर पूछताछ कर रही है. फिलहाल शराब घोटाले में वांछित त्रिलोक सिंह ढिल्लन से ईओडब्ल्यू 2 मई तक पूछताछ करेगी.
Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja appears in court: इससे पहले ईओडब्ल्यू ने कारोबारी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी से पूछताछ की थी. वहीं कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी
8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ईसीआईआर रद्द कर दी थी. इसके साथ ही अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत छह आरोपियों को राहत मिल गई. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू की एफआईआर के आधार पर नई ईसीआईआर दर्ज की है. इस मामले पर ईडी नए सिरे से जांच कर रही है.
लोगों को समन भेजा जा रहा है
Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja appears in court: सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने लोगों को समन भेजना भी शुरू कर दिया है. ईओडब्ल्यू की ओर से दर्ज एफआईआर में 70 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि ताजा ईसीआईआर में भी यही नाम शामिल हैं. ईडी सभी को पूछताछ के लिए समन भेज रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS