Chhattisgarh Leadership OM Mathur Change Update: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतकर बीजेपी ने सरकार बना ली है. अब संगठन में बदलाव की चर्चा है. पार्टी के अंदरूनी खेमे में चर्चा है कि शीर्ष नेताओं में बदलाव हो सकता है. सूत्रों की मानें तो ओम माथुर की प्रोफाइल में बदलाव हो सकता है. यह बदलाव माथुर के लिए प्रमोशन होगा. उन्हें एक और बड़े राज्य की जिम्मेदारी दी जा सकती है, चर्चा में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश और राजस्थान का नाम है.
Chhattisgarh Leadership OM Mathur Change Update: पिछले कुछ दिनों से माथुर प्रदेश बीजेपी की बड़ी बैठकों में नहीं आ रहे हैं. वह 29 फरवरी को दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मौजूद थे. वहां माथुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव और उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों पर भी माथुर की सहमति है. हालांकि, अभी तक न तो प्रदेश के लोकसभा चुनाव को लेकर माथुर की ओर से कोई बयान आया है और न ही छत्तीसगढ़ को लेकर माथुर का कोई सोशल मीडिया पोस्ट नजर आया है.
11 कमल पुष्प लक्ष्य
इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ से 11 कमल के फूल दिल्ली भेजना चाहती है. पार्टी की हर बड़ी बैठक और बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि हम लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 कमल के फूल देना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री जब भी 11 कमल फूल कहते हैं तो वह 11 सांसदों की बात कर रहे होते हैं यानी बीजेपी का लक्ष्य 11 में से 11 सीटें जीतने का है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अच्छी जीत हासिल करने वाले माथुर उत्तर प्रदेश में चुनावी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. राजस्थान उनका गृह राज्य है और वह वहां की राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं।
भारतीय जनता पार्टी इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, इसलिए वह अपने महत्वपूर्ण नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतार रही है और संगठन से जुड़ी जिम्मेदारियों में अनुभवी लोगों का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचा रही है.
Chhattisgarh Leadership OM Mathur Change Update: वजह ये है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रख रही है. रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा चुनाव का टिकट देना इसी का संकेत है.
माथुर को आना था, नितिन आये
28 फरवरी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर में अहम बैठक हुई. ऐसी बैठकों के लिए माथुर हमेशा रायपुर आते हैं लेकिन उनकी जगह प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन पहुंचे। इस वजह से उनके बदलाव की चर्चा ज्यादा हो रही है.
Chhattisgarh Leadership OM Mathur Change Update: छत्तीसगढ़ में माथुर समेत कुछ अन्य बड़े नेताओं की जिम्मेदारियों में बदलाव हो सकता है, हालांकि प्रदेश संगठन में इसे आधिकारिक तौर पर किसी ने स्वीकार नहीं किया है, लेकिन नेता इससे इनकार भी नहीं कर रहे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS