छत्तीसगढ़ में चलती कार में लगी आग: बाप-बेटे ने कूदकर बचाई जान, देखिए धधकती गाड़ी का LIVE VIDEO
Chhattisgarh Korba Car Caught Fire Due To Short Circuit: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हसदेव बैराज दरी के पास देर रात एक चलती कार में आग लग गई. पिता-पुत्र ने किसी तरह जलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
Chhattisgarh Korba Car Caught Fire Due To Short Circuit: बताया जा रहा है कि राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही सीएसआईबी और बालको फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग
Chhattisgarh Korba Car Caught Fire Due To Short Circuit: प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा बिलासपुर मुख्य मार्ग दर्री डैम के पास स्विफ्ट डिजायर कार दर्री से कोरबा की ओर आ रही थी। इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ.
पिता-पुत्र को मामूली चोटें आईं
Chhattisgarh Korba Car Caught Fire Due To Short Circuit: सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार मालिक पिता-पुत्र से घटना की जानकारी ली। पिता-पुत्र दोनों को अस्पताल भेजा गया। पिता-पुत्र को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS