छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला: बड़े भाई ने छोटे के खून से रंगा अपना हाथ, सीने में फंस गया हथियार

Chhattisgarh Kondagon Brother Killed Brother For Ancestral Land: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हमला इतना जबरदस्त था कि कुल्हाड़ी सीने में धंस गई। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है.

Chhattisgarh Kondagon Brother Killed Brother For Ancestral Land: जानकारी के मुताबिक ग्राम खजरावंड के स्कूलपारा निवासी रामलाल मरकाम (32) का आज सुबह अपने बड़े भाई शिव प्रसाद मरकाम से विवाद हो गया। पुश्तैनी जमीन और उस पर फसल उगाने को लेकर दोनों के बीच काफी गाली-गलौज और मारपीट होती थी. एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चले।

कुल्हाड़ी छाती में धँसी

Chhattisgarh Kondagon Brother Killed Brother For Ancestral Land: जिसके बाद गुस्से में आकर बड़े भाई शिव प्रसाद ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपने छोटे भाई के सिर पर हमला कर दिया. जिससे वह जमीन पर गिर गये. उसके सीने के बीचोबीच कुल्हाड़ी से हमला किया गया था. जिससे कुल्हाड़ी उसके सीने में फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त उनके घर में कोई नहीं था.

Chhattisgarh Kondagon Brother Killed Brother For Ancestral Land: मृतक की पत्नी मनेशबती मरकाम खेत में काम करने गयी थी. गाली-गलौज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए थे। हालाँकि, पड़ोसियों ने ही उसकी पत्नी को हत्या की जानकारी दी। सूचना मिलते ही महिला मौके पर पहुंची तो उसने अपने पति का शव देखा। जिसके बाद उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Kondagon Brother Killed Brother For Ancestral Land: एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button