woman beats bank manager fiercely VIDEO: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में एक बैंक मैनेजर की महिला ग्राहक ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन होने के कारण पैसे नहीं निकलने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में 10 से 15 लोग गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद एक महिला बैंक मैनेजर का कॉलर पकड़कर गाली-गलौज करती नजर आ रही है। बैंक मैनेजर भी महिला के बाल पकड़े नजर आ रहे हैं और दोनों एक-दूसरे से झगड़ रहे हैं।
बैंक मैनेजर को कॉलर पकड़कर पीटा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने बैंक मैनेजर की शर्ट का कॉलर पकड़ रखा है. वह बैंक के अंदर मैनेजर की पिटाई करती है। फिर विवाद बाहर तक पहुंच जाता है. बाहर भी महिला मैनेजर को थप्पड़ मारती नजर आ रही है. वह उसे गालियां भी दे रही है।
अब जानिए क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक, खैरागढ़ इलाके के बकरकट्टा गांव स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में स्थानीय लोग पैसे निकालने आए थे। इस दौरान बैंक के सिस्टम का सर्वर डाउन हो गया. इसके चलते बैंक मैनेजर ने लोगों को पैसे नहीं निकलने की जानकारी दी और बाद में आने को कहा. इसके बाद हंगामा मच गया.
किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई
बैंक में मारपीट के मामले में अभी तक किसी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इस मामले में दोनों पक्ष कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फिलहाल मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS