छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में 9 की मौत: खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार पिकअप, छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे लोग

Bemetra road accident 9 people died: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में देर रात एक पिकअप खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें 2 जुड़वां बहनों समेत 5 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, 4 घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में हुआ. सीएम साय ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

जानकारी के मुताबिक, सिमगा के पास ग्राम तिरैया में छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक पिकअप में 35 से ज्यादा लोग सवार होकर गए थे. रात करीब ढाई बजे लौटते समय सामने से आ रहे वाहन की लाइट के कारण पिकअप चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नहीं दिखा और हादसा हो गया। सभी पथर्रा गांव के रहने वाले हैं.

एसपी-कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू और विधायक दीपेश साहू जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल जाना और 4 गंभीर घायलों को रायपुर एम्स भेजा. इनमें से एक की हालत गंभीर है. उसके सिर पर चोटें हैं. जबकि अन्य 3 के शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं।

सीएम ने जताया दुख

सीएम साय ने कहा कि, बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

मृतकों को सिमगा अस्पताल में रखा गया है

पुलिस ने बताया कि 11 घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया. दो जुड़वा बहनों अघनिया बाई (62), मधु साहू (35), खुशबू साहू (7), टिकेश्वरी निषाद (5) और ट्विंकल निषाद (5) के शवों को सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। यह जानकारी सिमगा टीआई गोपाल धुर्वे ने दी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button