छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

होटल संचालक और कर्मचारियों ने ग्राहकों को पीटा, VIDEO: जमकर चले लात-घूंसे, चिकन सेंटर में ऑर्डर से अलग खाना देने पर विवाद

Chhattisgarh Kawardha Hotel operator and employees beat up customers: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक रेस्टोरेंट में खाने को लेकर विवाद हो गया। रेस्टोरेंट मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक पुराने बस स्टैंड में देवांगन भोजनालय है। राकेश साहू अपने दोस्त के साथ बुधवार दोपहर यहां खाना खाने आए थे। उन्होंने खाना ऑर्डर किया, लेकिन होटल के कर्मचारियों ने ग्राहक के ऑर्डर से अलग खाना परोसा।

छत्तीसगढ़ में हटा आचार संहिता, 3 IAS का तबादला: नीलेश क्षीरसागर कांकेर के नए कलेक्टर, देखिए पूरी आदेश

ऑर्डर कुछ किया, परोसा कुछ और…इस बात पर हुआ विवाद

दरअसल, राकेश ने खाने के लिए कुछ और ऑर्डर किया था, लेकिन जब खाना परोसा गया तो प्लेट में ऑर्डर के मुताबिक खाना नहीं था। राकेश इस बात से नाराज हो गया। उसने इस बात को लेकर होटल मालिक से बहस शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि 10 से 15 कर्मचारियों ने मिलकर दोनों युवकों की लात-घूंसों से पिटाई कर दी।

छत्तीसगढ़ में 200 रुपए के लिए कत्ल: हत्यारा उधार के मांग रहा था पैसे, नहीं दिया तो उतारा मौत के घाट

कई लोग बिना खाए ही चले गए

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय होटल पर कई लोग खाना खाने आए थे। कई लोग खाना भी खा रहे थे। लेकिन मारपीट होते देख अधिकांश लोगों ने बिना खाए या फिर अधूरा खाना छोड़कर ही चले जाना बेहतर समझा। पीड़ित युवकों ने सिटी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

अफेयर के शक में शादीशुदा गर्लफ्रेंड का कत्ल: गला घोंटकर 40 किलोमीटर दूर नदी में फेंकी लाश, जानिए कौन-कौन बने हत्यारा ?

एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि देवांगन भोजनालय में खाना खाने गए राकेश साहू, उसके दोस्त और होटल मालिक के बीच मारपीट हुई है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button