छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगशिक्षास्लाइडर

फेयरवेल पार्टी में छात्रों का खतरनाक स्टंट, VIDEO: चलती स्कॉर्पियो-ट्रैक्टर पर लटककर एंट्री, लापरवाही पड़ सकती थी भारी

Chhattisgarh Kawardha farewell party students’ dangerous stunt VIDEO: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 12वीं की विदाई पार्टी के दौरान छात्रों ने खतरनाक स्टंट किए। छात्र स्कॉर्पियो, बाइक और ट्रैक्टर पर सवार होकर स्कूल में घुसे। इतना ही नहीं विदाई पार्टी के बाद वे स्कूल ग्राउंड में स्टंट करते भी नजर आए।

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। इन स्टंट के दौरान स्कूल के शिक्षक भी मौके पर मौजूद थे। मंगलवार को हुई घटना के बाद शिक्षक ने खुद छात्रों के स्टंट का वीडियो स्कूल के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

स्टंट करते हुए अकड़कर स्कूल में घुसे

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले कुछ छात्र 8-10 बाइक पर सवार होकर स्कूल में घुसते हैं। इसके बाद कुछ छात्र चलती स्कॉर्पियो के गेट पर लटककर स्कूल में घुसते हैं। वहीं कुछ छात्र काला चश्मा और स्कूल ब्लेजर पहने हुए थे और जेसीबी जैसे ट्रैक्टर पर खड़े होकर छात्र अकड़कर स्कूल में घुसे।

खिड़की पर लटककर स्टंटबाजी का VIDEO: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कान पकड़कर मंगवाई माफी, जानिए कितने शराबी पकड़े गए ?

शिक्षक ने स्टंट रोकने की कोशिश नहीं की

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि छात्रों के इन स्टंट के दौरान स्कूल के शिक्षक भी मौके पर मौजूद थे, फिर भी उन्होंने इस खतरनाक स्टंट को रोकने की कोशिश नहीं की।

स्कूल की ओर से कोई कार्रवाई न होते देख छात्रों का उत्साह और बढ़ गया और वे स्कूल ग्राउंड में ट्रैक्टर पर स्टंट करते रहे। हद तो तब हो गई जब स्कूल प्रबंधन ने खुद इस खतरनाक स्टंट का वीडियो स्कूल के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया।

फिल्म एनिमल के गाने के साथ बनाई रील

स्टंट और फेयरवेल पार्टी के विजुअल के साथ छात्रों ने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इसमें बॉलीवुड फिल्म एनिमल का गाना जोड़कर रील भी बनाई गई।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button