छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

खिड़की पर लटककर स्टंटबाजी का VIDEO: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कान पकड़कर मंगवाई माफी, जानिए कितने शराबी पकड़े गए ?

Chhattisgarh Bilaspur Video Of Stuntman Hanging From Car Window: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कार सवार युवकों द्वारा स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवा कार की खिड़की पर लटककर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार सवार युवक को पकड़ लिया.

Chhattisgarh Bilaspur Video Of Stuntman Hanging From Car Window: जांच में पता चला कि चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने कार में बैठे बदमाशों को पकड़कर माफी मांगी और समझाइश देकर छोड़ दिया। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

स्टंट का वीडियो पुलिस को भेजा गया

टीआई विजय चौधरी ने बताया कि 17 मई को कार सवार युवक खिड़की में बैठकर मौज-मस्ती कर रहे थे। शहर के बीचों-बीच भीड़ भरी सड़क पर किए जा रहे ऐसे स्टंट का किसी ने वीडियो बनाकर पुलिस अधिकारियों को भेज दिया, जिसके बाद पुलिस ने युवक का पीछा करना शुरू कर दिया.

इस दौरान पुलिस ने रिवर व्यू रोड के पास कार सवार युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि कार तिफरा निवासी विजय उर्फ मनोज कौशिक चला रहा था और वह शराब के नशे में था। इस पर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया। उनके खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है.

युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया

Chhattisgarh Bilaspur Video Of Stuntman Hanging From Car Window: इस दौरान कार की खिड़की पर बैठकर मौज-मस्ती कर रहे युवकों को भी पकड़ लिया गया। उनसे कान पकड़वाकर माफ़ी मंगवाई गई. उन्हें भविष्य में ऐसी गलती न करने की सलाह भी दी गई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button