छत्तीसगढ़स्लाइडर

सांप से भिड़ी डेरिंगबाज ‘डेजी’, VIDEO: घर में घुसा सांप, तो काट-काट कर किया जख्मी, भालू से भी बचा चुकी है मालिक की जान

Kanker female dog Daisy and snake fight: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में फीमेल डॉग ‘डेज़ी’ ने एक बार फिर अपने मालिक के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. इस बार डेजी का सामना करीब 3 फीट लंबे जहरीले सांप से हुआ. दोनों के बीच काफी देर तक तकरार चलती रही. इसमें सांप बुरी तरह घायल हो गया.

इसके बाद घर के लोगों ने घायल सांप को उठाकर बाहर जंगल की ओर फेंक दिया. फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग डेजी की तारीफ कर रहे हैं. डेरिंग करने वाले उसे डेज़ी कह रहे हैं। इससे पहले डेजी दो बार भालू से अपने मालिक की जान बचा चुकी थीं.

जानकारी के मुताबिक, लाल मटवाड़ा निवासी रोशन साहू के घर में 3 फीट लंबा सांप घुस गया था. जब डेजी की नजर उस पर पड़ी तो वह भौंकने लगी। डेजी को भौंकते देख सांप उसकी ओर बढ़ने लगा और दोनों आपस में लड़ने लगे. अगर डेजी की नजर सांप पर पड़ जाती तो वह उसे काटने के लिए उस पर झपट पड़ता।

इस बीच सांप कई बार कमरे के अंधेरे हिस्से में घुसने की कोशिश करता, लेकिन हर बार कुत्ता डेज़ी उसे बाहर खींच लेता. इस दौरान घरवाले उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन डेज़ी नहीं मानीं. दोनों के बीच काफी देर तक तकरार चलती रही. तभी सांप घायल हो गया.

डेजी की बहादुरी के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं

डेज़ी कांकेर के युवक रोशन साहू की पालतू मादा कुत्ता है। वह अपनी बहादुरी और वफादारी के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अपने मालिक को बचाने के लिए भालू से लड़ने के वीडियो ने डेज़ी को सुर्खियों में ला दिया। अब सांप से लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

दो साल पहले भालू से बचायी थी मालिक की जान

दो साल पहले कांकेर में एक भालू ने घर में घुसकर मालिक रोशन साहू पर हमला कर दिया था. भालू को मालिक पर हमला करते देख डेज़ी आगे आईं और भालू को घर से दूर भगाया. रोशन साहू के घर में करीब दो से तीन बार भालू घुस चुका था, लेकिन डेजी हर बार भालू को घर से भगाने में सफल रही.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button