छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गर्लफ्रेंड को फ्यूल टैंक पर बैठाकर किया रोमांस: SP ने कार से दौड़ाकर प्रेमी जोड़े को पकड़ा, खतरनाक रोमांटिक स्टंट पर कटा चालान

Romanced girlfriend by making her sit on fuel tank: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एनएच-43 पर एक प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर रोमांस करने में मशगूल था. इससे बेखबर उसकी इस शर्मनाक हरकत पर न सिर्फ सड़क पर चल रहे आम लोग गौर कर रहे थे, बल्कि उसके पीछे चल रही गाड़ी में बैठे जिले के एसपी शशि मोहन सिंह भी उसकी हरकत पर नजर रख रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी लड़की लड़के को कसकर पकड़ रही है. दोनों फिल्मी अंदाज में रोमांस करते हुए सड़क पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जब एसपी शशि मोहन सिंह की नजर उन पर पड़ी तो वे दोनों भागने लगे. पुलिस अधीक्षक ने अपनी गाड़ी से दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद बाइक सवार का चालान काटा गया.

स्पोर्ट्स बाइक पर खतरनाक रोमांटिक स्टंट

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को झारखंड के सिमडेगा जिले के गोमला निवासी विनय साईं (20) अपनी 18 वर्षीय प्रेमिका के साथ स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर खतरनाक स्टंट कर रहा था. वे नेशनल हाईवे-43 पर कुनकुरी की ओर जा रहे थे, तभी उसी दिशा में जा रहे एसपी शशि मोहन सिंह की नजर उन पर पड़ी.

पुलिस ने 500 रुपये का चालान काटा

एसपी की गाड़ी देखकर वे दोनों भाग रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने कार से उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद कुनकुरी पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179(2) के तहत 500 रुपये का चालान भी काटा गया.

लड़की को फ्यूल टैंक पर बैठाकर किया रोमांस

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि वे कुनकुरी से जशपुर की ओर आ रहे थे, तभी एनएच-43 पर उन्होंने एक जोड़े को खतरनाक स्टंट (रोमांस) करते देखा. युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक के फ्यूल टैंक पर उसका चेहरा अपनी तरफ करके बैठाया था.

दंपत्ति झारखंड के सिमडेगा से छत्तीसगढ़ आये थे

उन्होंने बताया कि प्रेमी जोड़ा झारखंड के सिमडेगा से छत्तीसगढ़ के कुनकुरी स्थित मयाली डैम घूमने आया था. लेकिन दोनों ने जिस तरह से काम किया वह न सिर्फ कानून के हिसाब से गलत था बल्कि नैतिक तौर पर भी गलत था. इसलिए युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसपी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को तेज रफ्तार बाइक देकर स्टंट करने से रोकें.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button