
Chhattisgarh Jashpur rape victim shelter home suicide: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने शेल्टर होम में आत्महत्या कर ली। लड़की ने शौचालय में फांसी लगा ली। नाबालिग लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। वह 3 दिन पहले जशपुर पहुंची और कोतवाली थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज किया।
इसके बाद काउंसलिंग के लिए उसे शेल्टर होम में रखा गया। लेकिन मंगलवार की सुबह 9 बजे उसने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की (14 वर्ष) जिले के आस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। मां का निधन, पिता मानसिक रूप से बीमार नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि उसी गांव के नाबालिग लड़के (15) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस के अनुसार नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जाना है।
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
जशपुर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
आरोपी नाबालिग हिरासत में
नाबालिग आस्ता थाना क्षेत्र से अकेली जशपुर शहर पहुंची थी, लेकिन किन परिस्थितियों में उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS