Chhattisgarh Jashpur Lover Gang Raped His Girlfriend: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाए, फिर उसके दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसका एक नाबालिग ने वीडियो बना लिया. किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। अब पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है.
Chhattisgarh Jashpur Lover Gang Raped His Girlfriend: जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मार्च 2022 में काम करने के लिए केरल गई थी. 25 मई 2024 को केरल से लौटी और बड़ी मां के घर ग्राम लुडेग पहुंची. जिसके बाद 26 मई को वह अपने प्रेमी रसेल कुजूर से मिलने लोरो दोफा गांव गयी.
प्रेमी के साथ सहमति से संभोग
Chhattisgarh Jashpur Lover Gang Raped His Girlfriend: जहां वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए, फिर 27 मई की सुबह प्रेमी वहां से चला गया. बाद में फोन पर बात करते-करते उसने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए शाम करीब 7-8 बजे गांव के बांध के पास बुलाया, जहां उसके दोस्त पहले से ही मौजूद थे.
दोस्तों ने किया गैंग रेप
अचानक हुए विवाद का बहाना बनाकर रसेल वहां से चला गया। जिसके बाद उसके 5 दोस्त लड़की को खींचकर बांध से थोड़ी दूरी पर एक खेत में ले गए. जहां उसे गड्ढे में धकेल दिया गया, पीटा गया और बारी-बारी से बलात्कार किया गया। इस घटना का एक नाबालिग आरोपी ने वीडियो बना लिया. फिर वे लड़की को छोड़कर वहां से भाग गये.
प्रेमी ने रची थी साजिश
Chhattisgarh Jashpur Lover Gang Raped His Girlfriend: जिसके बाद लड़की अपनी सहेली के घर पहुंची और आपबीती बताई. उसने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया, लेकिन वह नहीं उठा रहा था। लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी रसेल कुजूर के कहने पर उसके दोस्तों ने साजिश के तहत उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसलिए उन्होंने उसे नहीं बचाया.
पुलिस ने रात में ही टीम गठित की
Chhattisgarh Jashpur Lover Gang Raped His Girlfriend: एसपी शशि मोहन सिंह का कहना है कि, गैंग रेप की शिकायत के बाद रात में ही एसडीओपी चन्द्रशेखर परमा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां से सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
3 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी प्रेमी रसल कुजूर (24), निशुल तिर्की (19), रितेश कुजूर (20) निवासी सरायटोली और 3 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया. 3 बालिग आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं 3 नाबालिगों को पूछताछ के बाद बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS