छत्तीसगढ़स्लाइडर

मुख्यमंत्री कैंप बगिया CM की दरियादिली: जन चौपाल में लोगों की सुनी समस्याएं, विष्णुदेव साय बोले- रायपुर में सभी का फ्री में कराएंगे इलाज

Chhattisgarh Jashpur Chief Minister Camp Bagiya CM Vishnudev Sai: बगिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन की सूचना मिलते ही लोग उनसे मदद मांगने सीएम कैंप कार्यालय पहुंच गये. परिवार के साथ मतदान कर पोलिंग बूथ से लौटने के बाद मुख्यमंत्री साय ने लोगों से मुलाकात की. इस दौरान कमलेश्वर साय ने मुख्यमंत्री साय को अपने छोटे बेटे आनंद की परेशानी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आनंद बचपन में पूरी तरह स्वस्थ थे.

Chhattisgarh Jashpur Chief Minister Camp Bagiya CM Vishnudev Sai: जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई, वह बीमार रहने लगे और 12वीं की पढ़ाई के बाद उनके शरीर में अकड़न होने लगी। इसके चलते वह चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गए।

Chhattisgarh Jashpur Chief Minister Camp Bagiya CM Vishnudev Sai: बेटे की बीमारी का इलाज कराने के लिए वह निजी और सरकारी अस्पतालों में दौड़े। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि आनंद एक प्रकार के गठिया से पीड़ित थे, जिसके कारण जोड़ों में दर्द और अकड़न हो रही थी।

Chhattisgarh Jashpur Chief Minister Camp Bagiya CM Vishnudev Sai: कमलेश्वर सिंह ने सीएम को बताया कि वह अपने बेटे आनंद के साथ बगिया आये थे. इस पर मुख्यमंत्री आनंद पहुंचे। उन्होंने कमलेश्वर से कहा कि उनके बेटे को रायपुर में उचित इलाज मिलेगा.

जयंत सिंह को मेडिकल कॉलेज में मुफ्त इलाज मिलेगा

Chhattisgarh Jashpur Chief Minister Camp Bagiya CM Vishnudev Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से जशपुर के डेढ़ साल के मासूम जयंत सिंह की आंख का इलाज रायपुर के मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क होगा।

Chhattisgarh Jashpur Chief Minister Camp Bagiya CM Vishnudev Sai: जिले के कांसाबेल ब्लॉक के बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में जयंत के पिता समस्या लेकर आये थे. जयंत के पिता श्रवण कुमार ने बेटे के इलाज की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.

रेहान की दो साल की परेशानी भी दूर हो जाएगी

मुख्यमंत्री कैंप बगिया से निर्देश मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम ने रेहान की जांच की है. टीम को पता चला कि दो साल का रेहान कटे होंठ तालु नाम की बीमारी से पीड़ित है। चिरायु टीम के प्रभारी डॉ. अरविंद रात्रे ने बताया कि रायपुर में रेहान के इलाज की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Chhattisgarh Jashpur Chief Minister Camp Bagiya CM Vishnudev Sai: उन्होंने बताया कि रेहान का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में मुफ्त में किया जाएगा. रेहान को जल्द ही उसके परिवार और वीवा टीम के साथ रायपुर भेजा जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button