छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ट्रक की टक्कर से 2 लोगों की मौत: 11 और 14 साल के बच्चों ने तोड़ा दम, ऑटो से लौट रहे थे केटरिंग वर्कर

Chhattisgarh Jashpur 2 Minors Traveling In Auto Die In Collision With Truck: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में कैटरिंग का काम कर घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ। घटना बगीचा थाना क्षेत्र की है.

Chhattisgarh Jashpur 2 Minors Traveling In Auto Die In Collision With Truck: बगीचा थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा करीब 2 से 3 बजे के आसपास हुआ. डुमरटोली के रहने वाले सभी 10 लोग काम से घर लौट रहे थे. तभी तहसील चौक के पास 14 चक्का ट्रक से टक्कर हो गयी. हादसे में 11 वर्षीय छोटू पिता अरुण और 14 वर्षीय दीपेश नागेश पिता गुड्डु की जान चली गई।

5 गंभीर घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया

Chhattisgarh Jashpur 2 Minors Traveling In Auto Die In Collision With Truck: पुलिस के मुताबिक घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 5 गंभीर घायलों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. तीन लोगों का इलाज बाघिका अस्पताल में चल रहा है. सभी लोग खतरे से बाहर हैं.

चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग गया

Chhattisgarh Jashpur 2 Minors Traveling In Auto Die In Collision With Truck: थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button