छत्तीसगढ़नौकरशाहीस्लाइडर

Chhattisgarh IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 13 आईएएस का तबादला, IAS नीलम गृह एवं जेल विभाग और गोपाल वर्मा को सूचना आयोग की कमान

Chhattisgarh IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के नए पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। 13 अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है। IAS नीलम नामदेव एक्का को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS गोपाल वर्मा को सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है।

Chhattisgarh IAS Transfer List:  इसके साथ ही डॉ. सीआर प्रसन्ना को राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा आईएएस महादेव कावरे को कोष लेखा एवं पेंशन का निदेशक बनाया गया है। आईएएस राजेश सिंह राणा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।

Chhattisgarh IAS Transfer List: राज्य सरकार ने बुधवार रात आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। इनमें 2008 बैच के आईएएस राजेश सिंह राणा का कद बढ़ाया गया है. उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. यह विभाग उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के पास है।

Chhattisgarh IAS Transfer List: राणा के पास राज्य कौशल विकास विभाग के सीईओ और सीईओ क्रेडा की भी जिम्मेदारी है। सीआरईडी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विभाग है. वहीं 2014 बैच के आईएएस अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी को आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं की जिम्मेदारी मिली है।

Chhattisgarh IAS Transfer List: वहीं, 2012 बैच की आईएएस पुष्पा साहू को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमएसआई) का सचिव बनाया गया है। वर्तमान में सचिव की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर आए प्रोफेसर वीके गोयल संभाल रहे थे।

इन अधिकारियों को यहां की जिम्मेदारी

  • डॉ. सी.आर. प्रसन्ना: निदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान।
  • गोपाल वर्मा: सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग।
  • राजेश सिंह राणा: सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सीईओ, राज्य कौशल विकास विभाग और सीईओ क्रेडा।
  • पुष्पा साहू: संचालक स्थानीय निधि लेखापरीक्षा, सचिव, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल।
  • ऋतुराज रघुवंशी: आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं।
  • महादेव कावरे: संचालक, निधि लेखा एवं पेंशन।
  • डोमन सिंह : अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग एवं सरगुजा संभाग, अंबिकापुर।
  • पदुम सिंह एल्मा: निदेशक, जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं प्रबंध निदेशक, अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम।
  • आनंद कुमार मसीह: आयुक्त, वक्फ सर्वेक्षण।
  • अमृत विकास टोपनो: सीईओ, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी।
  • तूलिका प्रजापति: निदेशक, महिला एवं बाल विकास एवं परियोजना निदेशक चिरायु परियोजना।

Read More in English Chhattisgarh IAS Transfer

Chhattisgarh IAS Transfer List: After the Vishnudev Sai cabinet meeting in Chhattisgarh, new posting orders of Indian Administrative Service (IAS) officers have been issued. Changes have been made in the departments of 13 officers. IAS Neelam Namdev Ekka has been assigned the additional charge of Secretary, Home and Jail Department, along with her present duties. IAS Gopal Verma has been made the Secretary of the Information Commission.

Chhattisgarh IAS Transfer List: Along with this, Dr. CR Prasanna has been given additional charge of State Panchayat and Rural Development Institute. Apart from this, IAS Mahadev Kavre has been made the Director of Treasury Accounts and Pension. IAS Rajesh Singh Rana has been made Secretary of Panchayat and Rural Development Department.

Chhattisgarh IAS Transfer List: The state government has reshuffled the charge of IAS officers on Wednesday night. Among these, the stature of 2008 batch IAS Rajesh Singh Rana has been increased. He has been made the Secretary of Panchayat and Rural Development Department. This department is with Deputy Chief Minister Vijay Sharma.

Chhattisgarh IAS Transfer List: Rana also has the responsibility of CEO of State Skill Development Department and CEO CREDA. CRED is the department of Chief Minister Vishnudev Sai. Whereas 2014 batch IAS officer Rituraj Raghuvanshi has got the responsibility of Commissioner cum Director Health Services.

Chhattisgarh IAS Transfer List: Meanwhile, 2012 batch IAS Pushpa Sahu has been made the Secretary of Chhattisgarh Board of Secondary Education (MSI). At present, the responsibility of Secretary was being handled by Professor VK Goyal, who came on deputation from the Higher Education Department.

The responsibility of these officers here

  • Dr. C.R. Prasanna: Director, Thakur Pyarelal State Institute of Panchayat and Rural Development.
  • Gopal Verma: Secretary, Chhattisgarh State Information Commission.
  • Rajesh Singh Rana: Secretary, Panchayat and Rural Development, CEO, State Skill Development Department and CEO CREDA.
  • Pushpa Sahu: Director Local Fund Audit, Secretary, Chhattisgarh Board of Secondary Education.
  • Ruturaj Raghuvanshi: Commissioner cum Director Health Services.
  • Mahadev Kavre: Director, Fund Accounts and Pension.
  • Doman Singh: Additional Commissioner Bilaspur Division and Surguja Division, Ambikapur.
  • Padum Singh Elma: Director, Tribal Research and Training Institute and Managing Director, Antyavasay Cooperative Finance and Development Corporation.
  • Anand Kumar Masih: Commissioner, Waqf Survey.
  • Amrit Vikas Topno: CEO, Chhattisgarh State Watershed Area Management Agency.
  • Tulika Prajapati: Director, Women and Child Development and Project Director Viva Project.

देखिए लिस्ट

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button