छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

कार के खुफिया चेंबर में मिला 2 करोड़ का सोना: पश्चिम बंगाल से ले जा रहे थे महाराष्ट्र, 6 दिन पहले 5 करोड़ का पकड़ाया था

Chhattisgarh Mahasamund Bengal Gold Smuggling Case: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने एक कार से 3 किलो 126 ग्राम सोना जब्त किया है। जिसकी कीमत 2 करोड़ 6 हजार 400 रुपये बताई जा रही है। चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सिघोड़ा पुलिस की एक सप्ताह के अंदर सोना तस्करी का यह दूसरा मामला पकड़ा है।

एसपी राजेश कुकरेजा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, गुरुवार को साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे-53 के अंतर्राज्यीय सीमा पर रेहटीखोल चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। तभी ओडिशा की तरफ से आ रही होण्डा सिटी कार क्रमांक MH 26 AK 4501 छत्तीसगढ़ आ रही थी।

चेकिंग के दौरान मिला सोना

उस कार में चेक पोस्ट पर रोका गया। चालक से पूछताछ की गई, तो वो गोलमोल जवाब देने लगा। तलाशी लेने पर अंदर एक चैंबर दिखाई दिया। जिसे खोलने पर अंदर से तीन पैकेट 11 सोने की बिस्किट, 3 छोटी और 5 बड़ी सोने की पट्टी मिली। जिसका वजह 3 किलो 126 ग्राम है।

पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र ले जा रहा था

पुलिस ने कार और सोना को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सोना तस्करी के मामलो को देखते हुए पुलिस डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को सौंपने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि, सोना पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से लेकर महाराष्ट्र के पुणे ले जाया जा रहा था।

13 जनवरी को 5 करोड़ का सोना जब्त हुआ था

बता दें कि, जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने 13 जनवरी को भी महाराष्ट्र पासिंग की कार की पिछली सीट के नीचे बने चैंबर से करीब 5 करोड़ का 7 किलो 861 ग्राम सोना बरामद किया था। अफसरों के मुताबिक, ये अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़े हो सकते हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button