Gariaband crime news: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जीजा ने खाने के विवाद में अपने साले की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसी बीच बीच-बचाव कर रहे साले पर सनकी जीजा ने हमला कर दिया। इसके बाद वह खुद ही थाने आ गया और सरेंडर कर दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के तवरबहरा की है।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पता चला कि पंडरीपानी निवासी सनत कुमार ध्रुव कुछ महीनों से तवरबहरा में अपने जीजा बंशी लाल ध्रुव के घर में रह रहा था।
खाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद
सोमवार शाम करीब 6 बजे आरोपी बंशी लाल अपनी पत्नी से खाने को लेकर विवाद कर रहा था. इसी बीच उसने कुल्हाड़ी उठा ली और अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की, तभी उसका साला सनत कुमार उनके झगड़े में बीच-बचाव करने आया.
दरिंदे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
पति-पत्नी के विवाद में साले का हस्तक्षेप बंशीलाल को नागवार गुजरा और उसने गुस्से में आकर सनत (साले) की गर्दन के नीचे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे सनत चारपाई पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बंशी लाल खुद सिटी थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस तुरंत उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंची। जहां सनत का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. मौके पर एक कुल्हाड़ी भी मिली, जिस पर खून के धब्बे थे।
पुलिस ने आरोपी जीजा को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गरियाबंद जिला अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS