छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

घूरने पर बाप-बेटे पर अटैक: पेट्रोल पंप में चाकू से किया हमला, फिर फेंका पत्थर, 23 हजार और 2 मोबाइल लूटे

Father and son attacked in Raipur petrol pump; छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिता-पुत्र के साथ मारपीट और लूटपाट की गई. घूरने की बात पर 4-5 लड़के पहले बहस करने लगे, फिर पत्थरों और चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी एक पेट्रोल पंप पर पीड़ितों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पीड़ित भी अपने बचाव में पत्थर उठाकर फेंक रहा है.

जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त पेट्रोल पंप के कर्मचारी मौजूद थे, साथ ही कई ग्राहक भी वहां पेट्रोल भर रहे थे. इससे वहां मौजूद लोगों को भी पत्थरों की चपेट में आने का खतरा था. इस हमले में पिता की पसलियों में गंभीर चोटें आईं और मेकाहारा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानिए पूरा मामला

पीड़ित शिवम द्विवेदी ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह सोमवार रात करीब 8.30 बजे अपने पिता से नौकरी की बात करने देवपुरी के पास भाटिया पेट्रोल पंप पर गया था। दोनों पेट्रोल पंप के बाहर सड़क किनारे बैठे थे।

इसी दौरान 4-5 लड़के पैदल गुजर रहे थे. उसने जबरन घूरकर देखने की बात कहकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर वह गाली-गलौज करने लगा। आरोपियों ने दोनों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।

एक पत्थर उठाया और पसलियों पर दे मारा

शिवम ने बताया कि इसी दौरान एक आरोपी ने पत्थर उठाकर उसके पिता बुद्धसेन द्विवेदी की पसलियों पर दे मारा. इसके बाद चाकू से भी हमला कर दिया. जिससे उनकी उंगली भी जख्मी हो गई और ऊपरी हिस्सा कट गया.

पिता अस्पताल में भर्ती

इस मारपीट के बाद बुद्धसेन द्विवेदी और बेटे शिवम ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद दोनों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

23 हजार और 2 मोबाइल फोन लूट लिये

इस घटना के बाद पीड़ित शिवम ने दावा किया है कि उसके पिता ट्रक ड्राइवर का काम करते हैं. काम के लिए उसके पास 23 हजार रुपये रखे थे। आरोपियों ने पिता के पास रखे पैसे लूट लिए। इसके अलावा दोनों के मोबाइल फोन भी छीन लिये गये हैं. हालांकि पुलिस की एफआईआर में लूट की रकम का जिक्र नहीं है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button