छत्तीसगढ़स्लाइडर

भूपेश बघेल के सामने फूटा कांग्रेस नेता का गुस्सा: ‘बड़़े दाऊ’ को ‘छोटे दाऊ’ ने मंच पर जमकर सुनाई खरी-खोटी, जानिए और क्या-क्या कहा ?

Chhattisgarh Ex CM Bhupesh Baghel Vs Congress Party Worker Rajnandgaon: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने मंच से एक कार्यकर्ता ने पिछली सरकार को लेकर जमकर हमला बोला. कार्यकर्ता ने कहा कि हमारी सरकार 5 साल तक सत्ता में रही और तब हमें ही सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया गया. मुख्यमंत्री से मिलना भी मुश्किल हो गया था. तब मजदूरों की कोई जरूरत नहीं थी. आज मुझे कार्यकर्ताओं की याद आ रही है.

Chhattisgarh Ex CM Bhupesh Baghel Vs Congress Party Worker Rajnandgaon: दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने राजनांदगांव पहुंचे थे. कांग्रेस ने उन्हें राजनांदगांव सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान भूपेश अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

माइक संभालते ही फूटा गुस्सा

Chhattisgarh Ex CM Bhupesh Baghel Vs Congress Party Worker Rajnandgaon: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र दाऊ मंच पर आए और माइक संभालते ही फूट पड़े। उन्होंने कहा कि, पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं।

कार्यकर्ताओं को बुलाया नहीं, बंद कमरे में हुआ चिंतन-मनन

उन्होंने कहा कि, 5 साल बहुत से हमारे नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया। क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया। हम इस बात को डंके की चोट पर कहते हैं कि किसानों को भाजपा की सरकार 3100 रुपए धान के दे पा रही है, वो भूपेश बघेल की देन है।

Chhattisgarh Ex CM Bhupesh Baghel Vs Congress Party Worker Rajnandgaon: सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि, मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि 5 साल हमारी सरकार रही। एक कार्यकर्ता यहां उठकर कह दें कि 5 साल में उनका एक भी काम हुआ हो। हमारे दुख-तकलीफ, बहू-बेटा का ट्रांसफर में कोई साथ नहीं दिया, सिर्फ प्रताड़ित किया गया।

जिनको लगता है जीत दिलाई, उन्हें ही बुलाओ

उन्होंने कहा कि, आज मंच पर नई फोटो दिख रही है, लेकिन 5 साल पहले दूसरे नेताओं की तस्वीर मंच पर लगी होती थी। नवाज खान का नाम न लेते हुए सुरेंद्र ने आगे कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने यहां से 5 विधानसभा चुनाव जितवाया है तो उन्हीं को यहां बुलाओ, ये चुनाव भी जितवा दें।

कार्यकर्ताओं की आपको जरूरत ही नहीं पड़ेगी। अगर मैं कुछ गलत कर रहा हूं तो पार्टी चाहे तो मुझे निष्कासित कर दे। मैं कार्यक्रम में बाधा नहीं पहुंचाना चाहता हूं, लेकिन 5 साल हमको मिलने का मौका ही नहीं मिला। इसी के चलते हम विधानसभा चुनाव हारे। इसके लिए हम सब कार्यकर्ताओं को चिंतन करने की जरूरत है।

बड़े नेताओं को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी

सुरेंद्र दाऊ कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं। वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से बड़े नेताओं से यहां के कार्यकर्ता मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा। भूपेश बघेल के करीबी एक स्थानीय नेता नवाज़ खान से भी कार्यकर्ताओं की नाराजगी है। आरोप ये लग रहा है कि अभी भी बड़े नेताओं से कार्यकर्ताओं की दूरी बनाई जा रही है।

भूपेश बघेल जहां-जहां चुनावी मीटिंग ले रहे हैं, वहां केवल कुछ करीबी नेताओं को ही बुलाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं में इससे नाराजगी है। एक बार भूपेश बघेल ने भी रोकने की कोशिश की, तो सुरेंद्र ने कहा कि मुझे बोलने दीजिए। इसके बाद उन्होंने फिर अपनी बात कंपलीट की।

Chhattisgarh Ex CM Bhupesh Baghel Vs Congress Party Worker Rajnandgaon: भूपेश बघेल राजनांदगांव में लगातार विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। यह पहली बार है कि मंच पर ही उन्हें ऐसी स्थिति​ का सामना करना पड़ा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button