छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh ED Raid: आईएएस जेपी मौर्य, समीर विश्नोई को पूछताछ के लिए ले गई, ईडी डायरेक्टर रायपुर पहुंचे

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ सहित कई शहरों में मंगलवार तड़के से चल रही ईडी की कार्रवाई के बीच अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने प्रदेश के दो वरिष्ठ आईएएस अफसर को जेपी मौर्य और समीर विश्नोई को पूछताछ के लिए कैंप ऑफिस लेकर पहुंच गई है। समीर विश्नोई की पत्नी को भी लाया गया है। इस बीच ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा भी रायपुर पहुंच गए हैं। संभवत: देर रात तक बड़ी कार्रवाई हो सकती है। 
यह भी पढ़ें…Chhattisgarh ED Raid: CM की OSD, अफसरों-व्यापारियों पर छापा, IAS के घर से चार करोड़ नकद सहित दस्तावेज बरामद

सौम्या चौरसिया से पूछताछ पूरी, नोटिस की तैयारी
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर के सयाजी होटल में अपना कैंप ऑफिस बना रखा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चल रही कार्रवाई के बीच माइनिंग डायरेक्टर जेपी मौर्य को कैंप ऑफिस ले जाया गया। इसके बाद चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के सीईओ समीर विश्नोई और उनकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुला लिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओएसडी सौम्या चौरसिया से पूछताछ पूरी हो गई है। अब उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।

 यह भी पढ़ें… Chhattisgarh में ED रेड: CM भूपेश बोले-BJP सीधे नहीं लड़ पा रही, इसलिए एजेंसियों का सहारा ले रही, ये फिर आएंगी
 

आईएएस के घर से 4 करोड़ कैश हुआ था बरामद
ईडी ने मंगलवार को एक आईएएस अफसर के घर से चार करोड़ कैश, सोना और करोड़ों की ज्वैलरी बरामद की थी। हालांकि अफसर का नाम सामने नहीं लाया गया। इसके बाद शाम तक दिल्ली से ईडी के अन्य अफसर भी रायपुर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि CRPF के करीब 200 जवान और छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। ईडी के टारगेट में कोयला और रेत का कारोबार करने वाले लोग ज्यादा हैं। माना जा रहा है कि शराब के कुछ और कारोबारी भी निशाने में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh ED Raid: पूर्व CM रमन सिंह ने कहा-बार-बार बोल रहा हूं, भूपेश बघेल ATM हैं सोनिया गांधी के

रायगढ़ कलेक्टर के बंगले के कुछ कमरे सील
ईडी की टीम मंगलवार तड़के करीब 5 बजे रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के आवास पर भी पहुंची थी। बताया जा रहा है कि रानू साहू दिल्ली में है। इसके चलते ईडी ने उनके आवास के कुछ कमरों को सील कर दिया है और दो लोगों की तैनाती की है। इनके अलावा महासमुंद में अग्नि चंद्राकर, सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड आईएएस जेपी मौर्य के रायपुर स्थित आवास पर, रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी, प्रिंस भाटिया, सीए सुनील अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की कार्यवाही जारी है। 
यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: रमन सिंह ने CM को बताया सोनिया का एटीएम, भड़के भूपेश बोले- माफी मांगें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई

विस्तार

छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ सहित कई शहरों में मंगलवार तड़के से चल रही ईडी की कार्रवाई के बीच अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने प्रदेश के दो वरिष्ठ आईएएस अफसर को जेपी मौर्य और समीर विश्नोई को पूछताछ के लिए कैंप ऑफिस लेकर पहुंच गई है। समीर विश्नोई की पत्नी को भी लाया गया है। इस बीच ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा भी रायपुर पहुंच गए हैं। संभवत: देर रात तक बड़ी कार्रवाई हो सकती है। 

Source link

Show More
Back to top button