छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगधर्मस्लाइडर

खून से शिवलिंग का किया अभिषेक: दादी की हाथ-पैर बांधकर त्रिशूल से गला काटा, लिखा- शिव यहीं हैं, फिर आत्महत्या की कोशिश

Chhattisgarh Durg Grandmother Murder Blood Shivlink Abhishek: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक ने शिव मंदिर में रखे त्रिशूल से अपनी दादी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने दादी के खून से शिवलिंग का अभिषेक किया। फिर वहीं पर मंत्र लिखा और उसी त्रिशूल से खुद की गर्दन पर वार कर लिया। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान ननकट्टी निवासी गुलशन बन गोस्वामी (35) के रूप में हुई है। गुलशन के माता-पिता रायपुर के रावणभाठा इलाके में रहते हैं। वह दुर्ग में अपनी दादी रुक्मणी गोस्वामी (70) के साथ रहता था।

पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अंधश्रद्धा के चलते गुलशन ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल आरोपी के होश में आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

घर से सटा हुआ है शिव मंदिर

बताया जा रहा है कि गुलशन के घर से सटा हुआ शिव मंदिर है। गुलशन उसी मंदिर में रोज पूजा-अर्चना करता था और रहता था। आरोप है कि शनिवार देर शाम करीब 7 बजे गुलशन ने मंदिर में रखा त्रिशूल उठाकर दादी के सिर पर वार कर दिया। इससे रुक्मणी की मौके पर ही मौत हो गई।

शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई फिक्स: बड़ी बहू बनेगी ‘अमानत’, आज होगी सगाई की रस्म

इसके बाद गुलशन ने वहां पड़ा खून उठाकर शिवलिंग पर लगाया। फिर उसी खून से गर्भगृह को लीपकर ‘यहां शिव हैं’ जैसा कुछ लिख दिया और उसी त्रिशूल को अपनी गर्दन पर मार लिया। स्थानीय लोगों ने दादी और पोते को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी।

दादी के हाथ-पैर बांधे और फिर मार डाला

गुलशन ने अपनी दादी की हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी। हत्या से पहले उसने दादी के हाथ-पैर कुर्सी से बांध दिए। इसके बाद वह त्रिशूल लेकर आया और उससे उन पर वार कर दिया। वह वहीं खड़ा रहा और दादी को दर्द से तड़पते हुए तब तक देखता रहा जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई।

कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या: छत्तीसगढ़ में राशन दुकान के पास घेरकर मार डाला, नक्सलियों की धमकी के चलते छोड़ा था गांव

आरोपी ने उसी त्रिशूल से खुद को भी मारने की कोशिश की। गर्दन पर गहरा वार होने से वह लहूलुहान हो गया और मंदिर में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में नंदिनी अस्पताल भेजा। वहां से उसे चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदुर रेफर कर दिया गया है।

जांच के बाद होगा मामले का खुलासा

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी घायल हालत में वहीं पड़ा था। उसे तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस की प्रथम जांच में मामला अंधविश्वास का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के होश में आने और बयान देने के बाद ही पूरी सच्चाई पता चल सकेगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button