Chhattisgarh Durg girl student going to coaching was crushed by a truck:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-9 में कोचिंग जा रही एक छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भिलाई नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आकृति अपार्टमेंट रिसाली निवासी 10वीं की छात्रा रिधिमा साहू (16) ट्यूशन पढ़ने सेक्टर-10 जा रही थी। वह सेक्टर-9 पंथी चौक पर पहुंची थी। तभी उसी दिशा से आ रहा ट्रक अचानक बायीं ओर मुड़ गया. छात्रा उसे देख नहीं पाई और ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गई।
जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS