Big meeting of Chhattisgarh Congress Election Committee: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. आज दिनभर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रात 9 बजे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी. जिसमें प्रत्याशी चयन का फॉर्मूला तय किया जाएगा. साथ ही दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया भी तय की जा सकती है.
मिशन 2013 को लेकर यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चुनाव समिति और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपना सर्वे कराया है. अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा होगी.
चुनाव समिति की बैठक में पहली सूची जल्द जारी करने पर भी विचार किया जाएगा. इसमें ऐसे नेताओं के नाम शामिल होंगे, जिनका चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. अगर इनमें से कोई बड़ा नेता खुद चुनाव लड़ने के बजाय अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए टिकट की मांग कर रहा है तो ऐसी स्थिति में उन सीटों की सूची बाद में जारी की जाएगी.
बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में चुनाव समिति की यह दूसरी बैठक होगी. पहली बैठक गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के आवास पर हुई, जिसमें औपचारिक चर्चा तो हुई, लेकिन आज होने वाली बैठक में कई दिशानिर्देश तय किए जाएंगे.
टिकट के दावेदार लगातार राजीव भवन और चुनाव समिति के पदाधिकारियों के आवास पर पहुंचकर अपना बायोडाटा जमा कर रहे हैं. ऐसे नेताओं की दावेदारी को कितनी अहमियत दी जाएगी, क्योंकि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने साफ कह दिया है कि दावेदारों के नामों की सूची ब्लॉक स्तर से आएगी.
कमेटी में ये 22 नाम शामिल
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और आठ मंत्री शामिल किये गये हैं. इनमें ताम्रध्वज साहू, रवींद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु और शिव डहरिया शामिल हैं.
इनके अलावा विधायक धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, केंद्रीय अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे, सेवा दल प्रमुख और महिला कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि उम्मीदवार चयन के लिए 2018 की तरह ही दावेदारों से आवेदन लिए जाएंगे. यह आवेदन ब्लॉक स्तर पर जमा करना होगा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS