Chhattisgarh Budget Session 2024 Biranpur Violence CBI Investigation: छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा में बिरनपुर हिंसा की सीबीआई जांच की घोषणा की है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि गांव में भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गयी. यह अद्भुत संयोग है कि आज उनके पिता न्याय की लड़ाई लड़ते हुए सदन में बोल रहे हैं।
Chhattisgarh Budget Session 2024; Biranpur Violence CBI Investigation: दरअसल, बुधवार को सदन में बीजेपी विधायक ईश्वर साहू ने ध्यानाकर्षण के जरिए मामला उठाया. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त सीबीआई जांच की बात चल रही थी. क्या होगी सीबीआई जांच? इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने सदन में जांच की घोषणा की.
भागीरथी साहू की शिकायत पर अपराध दर्ज
Chhattisgarh Budget Session 2024; Biranpur Violence CBI Investigation: डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले में सीआरपीसी की धारा 173 के तहत जांच चल रही है. 40 लोगों के नाम दिये गये थे, जिनमें से 12 लोगों के नाम एफआईआर में थे. कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि भागीरथी साहू की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है.
बिरनपुर में क्या हुआ था ?
Chhattisgarh Budget Session 2024; Biranpur Violence CBI Investigation: 8 अप्रैल 2023 को दो गुटों की लड़ाई के बीच भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. मामला बढ़ गया. विवाद को धार्मिक रंग देने की भी कोशिश की गई. लड़ाई की शुरुआत बच्चों की लड़ाई से हुई. इतनी अफरा-तफरी मच गई कि गांव के कुछ घर जला दिए गए.
Chhattisgarh Budget Session 2024; Biranpur Violence CBI Investigation: इसके चार दिन बाद उसी गांव के रहीम (55) और उनके बेटे ईदुल मोहम्मद (35) की हत्या कर दी गई. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. गांव में दो हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. पुलिस ने दोनों समुदाय के दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS