छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh Board Exam: भाटापारा में 2538 परीक्षार्थियों ने दिया हिंदी का पेपर, कई छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

विस्तार

भाटापारा में 12वीं के 2538 परीक्षार्थियों ने हिंदी का पेपर दिया। कई केंद्रों में पहले दिन काफी छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। यहां इतवारी राम यादव शासकीय बहुद्देशीय स्कूल में नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान, कड़ी सुरक्षा में बच्चों ने परीक्षा दी।

भाटापारा ब्लाक के 14 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रामसागरपारा पहल बार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। भाटापारा ब्लाक मे कक्षा 12वीं के 2538 परीक्षार्थियों ने हिन्दी विषय का पेपर दिया। परीक्षा केन्द्र प्रभारी लक्ष्मी यदु प्रचार्य ने बताया कि मयूर क्लब स्कूल, ग्राम बिजराडीह स्कूल, सरस्वती स्कूल, लायंस क्लब स्कूल में 179 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 

प्रचार्य परीक्षा केन्द्र प्रभारी  दिनेश शर्मा ने बताया कि इतवारी राम यादव शासकीय बहुद्देशीय स्कूल परीक्षा केन्द्र रामसागरपारा स्कूल, जेसीस स्कुल, पंचम दिवान कन्याशाला स्कूल के 362 छात्र-छात्राओं ने हिन्दी की परीक्षा दी। जिसमें कुल 9 छात्र व छात्राए अनुपस्थित रहे।

परीक्षा केन्द्र प्रभारी प्रचार्य शैलेन्द्र नामदेव  ने बताया कि भाटापारा के शासकीय पंचम दिवान स्कूल परीक्षा केन्द्र मे एक ही स्कूल सेन्ट मेरी के 87 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।  

Source link

Show More
Back to top button