छत्तीसगढ़स्लाइडर

Durg News:  60 किलो गांजे को सूटकेस में ला रहे थे शातिर, जीआरपी ने महिला समेत तीन को प्लेटफार्म से पकड़ा

जीआरपी ने महिला समेत तीन गांजा तस्कर को दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा।

जीआरपी ने महिला समेत तीन गांजा तस्कर को दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा।
– फोटो : संवाद

विस्तार

दुर्ग में जीआरपी पुलिस ने फिर एक बार बड़ी मात्रा में गांजे की खेप पर कार्रवाई की है। दिल्ली निवासी तीनों आरोपी 60 किलो गांजे को सूटकेस में भरकर उड़ीसा से ला रहे थे। जब्त गांजे की कीमत छह लाख आंकी गई है।

दुर्ग के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी समता एक्सप्रेस के एसी कोच बी 4 में जब जीआरपी पुलिस की तलाशी अभियान चला रही थी। तभी, तीन संदिग्ध लोगो से पूछताछ की गई। इसके बाद इनके पास रखे सामानों की तलाशी ली गई। इस दौरान सूटकेस में से 60 किलो गांजे को जब्त किया गया। पूछताछ में इन तीनो ने गांजा उड़ीसा से लाना बताया है। तीनों आरोपी में एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में प्रवीण कुमार, पूजा सोनी और फहीम सभी दिल्ली के रहने वाले है जीआरपी पुलिस ने इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा जब्त गांजे की कीमत छह लाख रुपये बताई गई है।

जीआरपी पुलिस की लगातार ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके एक दिन पहले समता एक्सप्रेस में ट्रेन अटेंडेंट को गांजा तस्करी करते पकड़ा गया था। पुलिस ने उसके पास से 8 किलो गांजा जब्त किया था। रेलवे पुलिस ट्रेनों में गांजा तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई तो कर रही है। लेकिन, इसके बाद भी ये कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है।

Source link

Show More
Back to top button