छत्तीसगढ़स्लाइडर

कालिख कांड: नेता प्रतिपक्ष ने पालिका अध्यक्ष की नेम प्लेट पर पोती कालिख, मच्छरों से निजात नहीं दिलाने पर नाराज

नगर पालिका की दीवारों पर कालिख लगाते भाजपा पार्षद।

नगर पालिका की दीवारों पर कालिख लगाते भाजपा पार्षद।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर की तखतपुर नगर पालिका में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन ने अध्यक्ष और सीएमओ की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। इसके अलावा उनके दफ्तर की दीवारों पर भी कालिख लगाई गई है। इसके बाद पार्षद ईश्वर देवांगन वहीं धरने पर बैठ गए। इस पूरे हंगामे के दौरान सीएमओ और कर्मचारियों ने दफ्तर में ताला लगा दिया और बाहर निकल आए। सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

दरअसल, तखतपुर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन अनियमितता और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्होंने निराकरण के लिए नौ सूत्रीय ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा था और दो दिन में समस्याओं के निराकरण की मांग की थी। सबसे ज्यादा दिक्कत मच्छरों और मूलभूत सुविधाओं के नहीं मिलने को लेकर है। शिकायत का निराकरण नहीं होने से नाराज पार्षद गुरुवार को नगर पालिका पहुंच गए। उन्होंने पहले पालिका की दीवार पर बाहर कालिख पोती, फिर अंदर पहुंचे। 

नेता प्रतिपक्ष ने इसके बाद सीएमओ कक्ष के बाहर उनके दरवाजे और फिर अध्यक्ष के कक्ष बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। इसके बाद नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। हंगामा होते देख सीएमओ ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर में थाना प्रभारी एस साहू, तहसीलदार शशांक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष की हरकत से नाराज सीएमओ ने कार्यालय में ताला लग दिया। पुलिस ने पार्षद के खिलाफ लोक संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। 

नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिखकर की थी मांग

बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पार्षद ईश्वर देवांगन ने सीएमओ और नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखा था। इसमें कई मांगे रखी गई थीं। नगर में पेंशन, परिवार सहायता के प्रकरण पिछले तीन सालों से एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। 

लंबित निर्माण, सार्वजनिक स्थलों की रखरखाव, सामन्य सभा की बैठक की बदले पीआईसी की बैठक, क्षेत्र के लगभग चार सौ हितग्राहियों को पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, नामांतरण का प्रकरण जानबुझकर लंबित रखना, सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं, नाली का पानी सड़कों पर बहना, कचरे का नियमित उठाव नहीं होना, गुणवत्ताहीन निर्माणकार्यो की जांच, और मच्छरों से रोकथाम को लेकर मांग रखी थी

Source link

Show More
Back to top button