स्लाइडर

MP News: सतना में 22 लाख की लूट का एक बदमाश यूपी में एनकाउंटर में ढेर, पुलिस ने दो को कोलकाता से किया गिरफ्तार

विस्तार

सतना में 6 मार्च को मुनीम की हत्या कर 22 लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों में से एक शॉर्प शूटर गुरुवार को यूपी के जौनपुर में हुई मुठभेड़ में मारा गया। इस एनकाउंटर को एमपी व यूपी पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। वहीं, लुटेरे गिरोह के सरगना समेत दो खूंखार बदमाशों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। इनमें जिलेदार गिरोह का सरगना भी शामिल है।

लूट के आरोपियों की मोबाइल लोकेशन जौनपुर में मिली थी। एमपी पुलिस से मिली सूचना के आधार पर यूपी पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। इसी दौरान बदमाशों से पुलिस का आमना-सामना हुआ। यह मुठभेड़ जौनपुर जिले के थाना बक्सा के अलीगंज इलाके में हुई। हाईवे के किनारे रेलवे लाइन के पास बदमाशों की लोकेशन सतना पुलिस को मिली थी। सतना पुलिस और जौनपुर पुलिस द्वारा साझा अभियान शुरू कर घेराबंदी की गई। इस पर घेराबंदी तोड़ कर बदमाश फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। यूपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश आनंद सागर यादव को गोली लगी। उसकी घायल हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

जौनपुर के छह बदमाशों ने की थी लूट

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि दो अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। ये सुभाष यादव गैंग के सदस्य हैं। सतना में जौनपुर के छह बदमाशों ने मिलकर होली के एक दिन पूर्व छह मार्च को दिनदहाड़े शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

 

Source link

Show More
Back to top button