छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला: 4 लाख की सुपारी, सर्जिकल ब्लेड से काटा गला, 80 KM दूर फेंकी लाश, जानिए कैसे पकड़ाए आरोपी

Chhattisgarh Bilaspur Wife killed husband in collusion with boyfriend: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिमगा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। दीपक (प्रेमी) को 4 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी गई, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने सर्जिकल ब्लेड से देवेंद्र का गला रेत दिया।

13 सितंबर को उसका शव सिमगा से 80 किलोमीटर दूर रायपुर-रायगढ़ हाईवे पर मिला था। पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। भैंसो गांव के लोगों ने हाथ पर बने टैटू से शव की पहचान देवेंद्र बनर्जी (37) के रूप में की। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला

13 सितंबर की दोपहर ढेका बाइपास रोड के किनारे एक युवक का शव मिला था। सूचना पर तोरवा पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। युवक का गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियों ने 45 रुपए घटाए दाम: सांसद बृजमोहन बोले- पुरानी दर लागू की जाए, जिससे गरीब अपना आवास बना सकें

आसपास के थानों को भेजी फोटो

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के जिलों से गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई और पड़ोसी जिलों में शव की फोटो भेजकर शिनाख्त कराने की कोशिश की।

हाथ पर क्रॉस और टैटू से हुई शिनाख्त

दो दिन बाद जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के भैंसो में रहने वाले कुछ लोगों ने हाथ पर टैटू से देवेंद्र की पहचान की। पूछताछ में पता चला कि देवेंद्र का ससुराल भैंसो गांव का है। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों और पत्नी अंजलि (नैना) से पूछताछ की। शुरुआत में वह गोलमोल जवाब देकर गुमराह करती रही।

मोबाइल कॉल डिटेल से पकड़ी गई

पत्नी अंजलि ने बताया कि उसका पति नशे का आदी था, जिसका इलाज रायपुर में चल रहा था। इसलिए वह कुछ दिनों से अपने मायके में रहने लगी थी। पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो उसे सिमगा के डिहुपारा निवासी उसके प्रेमी दीपक महिलेश्वर के बारे में जानकारी मिली।

छत्तीसगढ़ में तेंदुआ बना सीक्रेट शिकारी: गांवों में दबे पांव आता है खूंखार शिकारी, बच्चों को उठाकर रफूचक्कर

प्रेमी ने कहा- रास्ते से हटाने के लिए पति की हत्या करवाई

पूछताछ में दीपक ने बताया कि देवेंद्र शराब के नशे में रोज पत्नी से मारपीट करता था, इसलिए अंजली ने उसे देवेंद्र की हत्या करने के लिए कहा। फिर दीपक ने अपने भाई कमल महिलेश्वर (21), दोस्त अनिल रजक (22) और विक्की लहरे उर्फ ​​मक्खी (22) को देवेंद्र की हत्या के लिए चार लाख रुपए की सुपारी दी।

बेटी का जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाया

अंजली और उसके प्रेमी ने हत्या की योजना पहले ही बना ली थी। अंजली ने बेटी का जन्मदिन मनाने के बहाने देवेंद्र को ससुराल बुलाया। ताकि बेटी का नाम सुनकर वह बहाने न बनाए।

प्रेमिका को देती रही पति की लोकेशन

जब 13 सितंबर को देवेंद्र ससुराल के लिए निकला, उसके बाद वह लगातार उसके संपर्क में रही और उससे लोकेशन लेकर प्रेमी को जानकारी देती रही। इस बीच दीपक अपने भाई कमल महिलेश्वर को पल-पल की अपडेट देता रहा।

देवेंद्र जब ढेका के पास पहुंचा तो वहां उसका इंतजार कर रहे कमल महिलेश्वर और उसके दोस्तों ने उसे रोक लिया। मोबाइल पर बात करने के बहाने उसे नेशनल हाईवे के किनारे एक दुकान के पीछे ले गए और सर्जिकल ब्लेड से गर्दन पर वार कर सिमगा लौट गए।

Tata Power Solar Systems: 600 जगहों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम किए इंस्टाल, छत्तीसगढ़ में सोलर सिस्टम की कहानी

सिमगा के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

तीनों आरोपी बलौदाबाजार जिले के सिमगा के डिहुपारा वार्ड क्रमांक 5 के रहने वाले हैं। आरोपियों के मुताबिक अंजलि और उसके प्रेमी दीपक महिलेश्वर ने हत्या के बाद चार लाख रुपए देने का वादा किया था, जो नहीं दिए गए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button