छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडरस्वास्थ्य

CG में ऑपरेशन में खराब खून चढ़ाने से ​​​​मौत: हार्ट अटैक से बताया मौत, New Belleau Hospital पर 10 लाख का जुर्माना

Chhattisgarh Bilaspur Patient dies due to wrong treatment in New Belleau Hospital: बिलासपुर के न्यू बेल्यू अस्पताल में इलाज में लापरवाही के कारण सर्वाइकल दर्द से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई. युवक को ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था.

Chhattisgarh Bilaspur Patient dies due to wrong treatment in New Belleau Hospital: इसी दौरान खराब खून चढ़ाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। ये घटना सात साल पहले की है. इस मामले में अब उपभोक्ता फोरम ने दोषी अस्पताल प्रबंधन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

Chhattisgarh Bilaspur Patient dies due to wrong treatment in New Belleau Hospital: दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के नरियरा निवासी छोटेलाल टंडन (29) पिता बुधराम टंडन सर्वाइकल के मरीज थे। वर्ष 2016 में जब उनका दर्द गंभीर हो गया तो वे इलाज के लिए बिलासपुर के मंगला स्थित न्यू बेलेउ अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने एमआरआई समेत अन्य परीक्षण करने के बाद कहा कि उन्हें ऑपरेशन की जरूरत है।

खराब खून चढ़ाने से तबीयत बिगड़ी

Chhattisgarh Bilaspur Patient dies due to wrong treatment in New Belleau Hospital: मरीज और उसके परिजनों की सहमति के बाद लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. ब्रिजेश ने युवक को 29 दिसंबर 2016 को ऑपरेशन के लिए भर्ती कर लिया. ऑपरेशन के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने खून की जरूरत बताई और मरीज को दूषित खून चढ़ाया गया.

एट्रियम फट गया, दोबारा ऑपरेशन किया गया

Chhattisgarh Bilaspur Patient dies due to wrong treatment in New Belleau Hospital: खून न चढ़ाने के कारण छोटेलाल की तबीयत बिगड़ने लगी और उसका पेट फूलने लगा, जिससे उसका पेट फट गया। इस दौरान डॉक्टर ने उनका दोबारा ऑपरेशन किया. फिर भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ.

परिजन रेफर करने की गुहार लगाते रहे

Chhattisgarh Bilaspur Patient dies due to wrong treatment in New Belleau Hospital: दो ऑपरेशन के बाद भी जब मरीज की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो चिंतित परिजन उसे बड़े अस्पताल में रेफर करने की गुहार लगाते रहे. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर उन्हें आश्वासन देते रहे कि उनकी तबीयत ठीक है।

Chhattisgarh Bilaspur Patient dies due to wrong treatment in New Belleau Hospital: हालत गंभीर होने पर 10 जनवरी 2017 को उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर किया गया, जिसके 20 मिनट बाद ही छोटेलाल की मौत हो गई. अपोलो अस्पताल में बताया गया कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई.

गलत इलाज की शिकायत फोरम में दर्ज करायी गयी

छोटेलाल टंडन की मौत के बाद उनके पिता बुधराम टंडन ने साल 2018 में जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में फोरम ने अस्पताल प्रबंधन और इलाज करने वाले डॉक्टर से जवाब मांगा था. साथ ही उन्हें डिस्चार्ज समरी सहित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन ने डिस्चार्ज समरी जमा नहीं की.

45 दिन के अंदर 10 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश

Chhattisgarh Bilaspur Patient dies due to wrong treatment in New Belleau Hospital: इसलिए, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंघल, सदस्य आलोक पांडे और पूर्णिमा सिंह ने इलाज में लापरवाही और सेवा में कमी के लिए छोटेलाल के परिवार को 45 दिनों के भीतर 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

Chhattisgarh Bilaspur Patient dies due to wrong treatment in New Belleau Hospital: तय समय में रकम नहीं चुकाने पर 9 फीसदी ब्याज के साथ जुर्माना देना होगा. साथ ही फोरम के आदेश की एक प्रति राज्य मेडिकल काउंसिल को भेजने को कहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही को रोका जा सके.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button