छत्तीसगढ़शिक्षास्लाइडर

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का बवाल: छात्राओं ने हॉस्टल का गेट तोड़कर आधी रात तक किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

Guru Ghasidas Central University Students Protest: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। छात्राएं अव्यवस्था समेत अपनी लंबित मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग को लेकर हॉस्टल के बाहर हंगामा करने लगीं। छात्राओं ने हॉस्टल का गेट तोड़ दिया और नारेबाजी करते हुए बाहर आ गईं। शनिवार सुबह 3.30 बजे तक प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान कुलपति और रजिस्ट्रार समेत विश्वविद्यालय के कई अधिकारी पूरी रात मौके पर मौजूद रहे।

दरअसल, वार्डन ने हॉस्टल की छात्राओं को यूनिवर्सिटी में आयोजित जिला प्रशासन के स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जाने से रोक दिया, जिससे वे नाराज हो गईं। छात्राओं का कहना है कि यहां की वार्डन हिटलर जैसा व्यवहार करती हैं। वे उनके तानाशाही रवैये से परेशान हैं।

शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें ‘स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम था’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सभी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन, वार्डेन ने बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत नहीं दी।

एनसी टीम को दिखाने के लिए शुरू की गई लिफ्ट अब बंद

हॉस्टल की समस्याओं समेत अपनी पुरानी मांगों को लेकर छात्राएं भड़क गईं और हॉस्टल का गेट तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने बताया कि चार मंजिला हॉस्टल में नैक टीम को दिखाने के लिए लिफ्ट शुरू की गई थी, जो एक सप्ताह के अंदर ही बंद हो गई है। छात्राओं ने मेस में घटिया और घटिया खाना देने के साथ-साथ मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने जैसी मांगें भी रखीं।

एबीवीपी पदाधिकारी बोले- सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

एबीवीपी अध्यक्ष आराध्या तिवारी ने कहा कि छात्रावास में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने की मांग कई बार की जा चुकी है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। यहां सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। एबीवीपी के मंत्री शशांक सोनवानी ने कहा कि इसीलिए छात्राएं प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button