छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में आसमान से बरसे बम के गोले: Air Strike के बाद धरने पर बैठे सैकड़ों आदिवासी, हाथ में रखे हैं जिंदा BGL

Chhattisgarh Bijapur Sukma Border Police Air Strike Photos Update: छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों और नक्सलियों ने पुलिस पर एयर स्ट्राइक का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जवानों ने ड्रोन के जरिए आसमान से जमकर बम गिराए. इस दौरान कुछ बम फटे और कुछ जिंदा पाए गए. ग्रामीणों ने लाइव बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) भी दिखाया. मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है.

Chhattisgarh Bijapur Sukma Border Police Air Strike Photos Update: दरअसल, बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सल प्रभावित गांव पालागुड़ा में ग्रामीण पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 7 अप्रैल की सुबह 11 से 12 बजे के बीच पुलिस ने पलागुड़ा, इट्टागुड़ा, गोमागुड़ा जैसे गांवों के जंगलों में ड्रोन से हमला किया.

Chhattisgarh Bijapur Sukma Border Police Air Strike Photos Update: ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान महिलाएं महुआ बीनने जंगल गयी थीं. इस बीच करीब आधे घंटे तक लगातार ड्रोन बमबारी के साथ ही बीजीएल से फायरिंग की गयी. ग्रामीणों ने पेड़ों पर बम विस्फोट के निशान भी दिखाए।

पेड़ों और जानवरों को नुकसान

Chhattisgarh Bijapur Sukma Border Police Air Strike Photos Update: ग्रामीणों का कहना है कि जिन जगहों पर बम गिरे और फटे हैं, वहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. पेड़ों और जानवरों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. जो बम नहीं फटे उन्हें ग्रामीणों ने सबूत के तौर पर अपने पास रख लिया है. अब ग्रामीण उसी बम को हाथ में लेकर गांव में प्रदर्शन कर रहे हैं.

नक्सलियों ने तस्वीर भी जारी की

Chhattisgarh Bijapur Sukma Border Police Air Strike Photos Update: नक्सलियों ने हवाई बमबारी को लेकर तस्वीरें और पर्चे भी जारी किये हैं. जिसमें दो ग्रामीण महिलाएं महुआ बीन रही हैं. पर्चे के जरिए नक्सली कह रहे हैं कि पुलिस ने गांवों पर एयर स्ट्राइक की है. 30 से ज्यादा बम गिराने का आरोप है.

Chhattisgarh Bijapur Sukma Border Police Air Strike Photos Update: नक्सली नेता गंगा की ओर से जारी पर्चे में लिखा है कि पिछले 4 महीने में सुकमा-बीजापुर जिले के जंगलों में 11 से ज्यादा कैंप खोले गए हैं. पुलिस ट्रैक्टर में हथियार, गोला-बारूद और ड्रोन बम भरकर ला रही है.

दोनों जिलों के एसपी ने कहा- हमें जानकारी नहीं

इस मामले में दैनिक भास्कर ने बीजापुर और सुकमा जिले के एसपी से बात की। हवाई बमबारी को लेकर बीजापुर एसपी जीतेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. यह हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है. जब मैंने सुकमा एसपी किरण चव्हाण से बात की तो उन्होंने भी ऐसा ही जवाब दिया और कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. ये मामला सुकमा इलाके का नहीं है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button