छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ पुलिस एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर: मारे गए नक्सलियों में 2 महिलाएं, IED ब्लास्ट से 2 बच्चों की मौत

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: सोमवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली कमांडर समेत 3 लोगों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. तलाशी के दौरान जवानों ने मौके से एके-47 और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किये. बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट से दो बच्चों की मौत हो गई है.

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के इंद्रावती नदी के पार बोडगा गांव में बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. इसमें दो बच्चों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ग्रामीण शव को खाट पर लादकर भैरमगढ़ अस्पताल ले जा रहे हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने प्रारंभिक तौर पर आईईडी ब्लास्ट से मौत की पुष्टि की है.

सी-60 कमांडो ने गढ़चिरौली में ऑपरेशन चलाया

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: उधर, महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरीमिली दलम के कुछ सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए वे भामरागढ़ तालुका के कतरनगट्टा गांव के पास जंगल में एकत्र हुए हैं। इस पर एडिशनल एसपी ऑप्स यतीश देशमुख के नेतृत्व में सी-60 फोर्स कमांडो को सर्चिंग के लिए भेजा गया.

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: बताया जा रहा है कि जब टीम जंगल में पहुंची तो अचानक नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ घंटों की मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. फायरिंग बंद होने पर जवानों ने सर्चिंग शुरू की तो जंगल में 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए.

Chhattisgarh Bijapur IED Blast 2 Children Died: जवानों ने मौके से 1 एके47, 1 कार्बाइन और 1 इंसास राइफल, नक्सली साहित्य और अन्य सामान भी बरामद किया. मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के प्रभारी और कमांडर डीवीसीएम वासु के रूप में की गई है। बाकी दो की पहचान की जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button