Chhattisgarh Bemetara gunpowder factory big explosion update: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है। धमाके में 10 से 12 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुई। फैक्ट्री में 800 से ज्यादा लोग काम करते हैं।
धमाके के बाद इलाके के कई गांवों में अफरा-तफरी मच गई। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फैक्ट्री के पास हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल घायलों को फैक्ट्री से निकालने का काम किया जा रहा है. कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है।
प्रशासन की टीम मौके पर
फिलहाल फैक्ट्री में विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है. लोगों को धमाके वाले इलाके से दूर रखा जा रहा है. बेमेतरा की यह बारूद फैक्ट्री काफी बड़े क्षेत्र में फैली हुई है. धमाके के बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ब्लास्टिंग के बाद बेरला एसडीओपी तत्काल मौके पर पहुंचे।
डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान
बेमेतरा में फैक्ट्री ब्लास्ट को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बोरसी में बेहद हृदय विदारक घटना हुई है. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. एसपी से बात हुई है. राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं. प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पूरा प्रशासन मिलकर काम कर रहा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS