छत्तीसगढ़धर्मस्लाइडर

दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी से निकले 24 लाख कैश: सोने-चांदी के आभूषण भी मिले, किसी ने नौकरी तो किसी ने शादी की मांगी मन्नत

Chhattisgarh Bastar 24 lakh cash found in donation box of Danteshwari temple: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खोली गई है। इसमें से कुल 24 लाख 45 हजार रुपए नकद मिले हैं। इसके साथ ही सोने के सिक्के, आभूषण और अन्य सामान भी मिले हैं। खास बात यह है कि कुछ भक्तों ने देवी को नौकरी मांगने के लिए पत्र लिखा है, तो कुछ ने शादी की प्रार्थना की है।

दरअसल मंदिर समिति और जिला प्रशासन की टीम ने 11 महीने बाद दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खोली है। इस पेटी से 1 सोने का सिक्का, 1 मंगलसूत्र, 1 सोने का लॉकेट, 1 सोने की मैगजीन, चांदी की पायल, बिछिया और अन्य आभूषण मिले हैं। जिसे भक्तों ने देवी को अर्पित किया था।

एक साल में 1.20 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा: छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान, कहा- ये समस्या एक महामारी की तरह

नवरात्रि से पहले खोली जाती है पेटी

हर साल शारदीय नवरात्रि से पहले मंदिर की दान पेटी खोली जाती है। शारदीय नवरात्रि के दौरान माता दंतेश्वरी के मंदिर में लाखों भक्तों की भीड़ रहती है। दूर-दूर से लोग देवी के दर्शन करने आते हैं। नवरात्रि में चढ़ावा आम दिनों से ज्यादा होता है।

शराब के नशे में धुत बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला: छत्तीसगढ़ में शराब पीने के लिए मांगे थे पैसे, नहीं देने पर बुजुर्ग माता-पिता को डंडे से पीटा

पिछली बार मिले थे 17 लाख रुपए

पिछली बार जब दानपात्र खोला गया था तो उसमें करीब 17 लाख 14 हजार 512 रुपए मिले थे। साथ ही उस समय भक्तों द्वारा चढ़ाए गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए थे। इसके अलावा भक्तों ने अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए देवी को पत्र भी लिखे थे। किसी ने देवी से नौकरी की प्रार्थना की थी तो किसी ने पारिवारिक विवाद सुलझाने की प्रार्थना की थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button