छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

नक्सलियों की हिट लिस्ट में 10 DRG जवान: बस्तर में बेगुनाहों की पिटाई का इल्मजाम, जानिए किसे दी सजा देने की धमकी ?

Chhattisgarh Bastar 10 DRG soldiers in the hit list of Naxalites: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक गांव में नक्सलियों ने तिरंगे पैटर्न में रंगी सरकारी इमारतों की दीवारों पर लोकतंत्र विरोधी नारे लिखे हैं. इसमें काले पेंट से चुनाव का बहिष्कार करने और कांग्रेस-बीजेपी नेताओं को जान से मारने की बात लिखी गई है.

Chhattisgarh Bastar 10 DRG soldiers in the hit list of Naxalites: इसके अलावा पर्चे में डीआरजी के 10 जवानों के नाम लिखे गए हैं और उन पर ग्रामीणों को पीटने का आरोप लगाया गया है. उसे शीघ्र दंड देकर लिखा गया है।

Chhattisgarh Bastar 10 DRG soldiers in the hit list of Naxalites: बड़ी बात यह है कि विधानसभा-लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी नक्सलियों के लिखे ये नारे सरकारी इमारतों से नहीं हटाए गए हैं. जहां भी गांव नजर आता, वहां नक्सली नारे लिखे मिलते।

पुल निर्माण में लगे मजदूरों को भी धमकी दी गयी

इसके अलावा नक्सलियों ने इमारतों के सामने पेड़ों पर भी पर्चे चिपकाकर कर्मचारियों को धमकी दी है. मजदूरों को सड़क व पुल निर्माण में काम नहीं करने की हिदायत दी गयी है. उन्होंने डीआरजी जवानों पर हत्या करने और पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप भी लगाया है.

Chhattisgarh Bastar 10 DRG soldiers in the hit list of Naxalites: जिस इलाके में नक्सलियों ने पर्चों के जरिए मजदूरों को धमकी दी है, उससे कुछ ही किलोमीटर दूर फुंडरी और बेदरे में इंद्रावती नदी पर दो बड़े पुल भी बन रहे हैं. नक्सली इस पुल का विरोध कर रहे हैं. यहां काम करने वाले मजदूरों को काम न करने की हिदायत दी गई है.

हाल ही में पोस्ट किए गए पत्रक

दरअसल, भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपारी और बैल गांव में नक्सलियों ने नारे लिखे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस भवन पर नारे लिखे हैं वह आंगनबाडी और सरकारी राशन की दुकान है. हालांकि, हमें राशन की दुकान और आंगनवाड़ी के बारे में लिखा कोई बोर्ड नहीं मिला। नारे तो पुराने हैं, लेकिन मजदूरों और सैनिकों को धमकी देने वाले पर्चे हाल ही में चिपकाए गए हैं.

पर्चे पर डीआरजी जवानों का नाम

नक्सलियों की इंद्रावती एरिया कमेटी ने पर्चा चिपकाया है. जिसमें लिखा है कि उसपरी समेत अन्य गांवों के बाजार में ग्रामीण पहुंचे थे. मजदूर दिवस पर डीआरजी जवानों ने निर्दोष आदिवासियों की पिटाई की. पर्चे में नक्सलियों ने 10 नाम भी लिखे हैं. दावा किया गया है कि ये उन्हीं जवानों के नाम हैं जिन्होंने गांव वालों की हत्या की थी. नक्सलियों ने उन्हें सजा देने की धमकी दी है.

कलेक्टर ने कहा-ग्रामीण नारे भी मिटा सकते हैं

सरकारी इमारतों पर लिखे नक्सली नारों को लेकर बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे ने कहा कि इन नारों को ग्रामीण भी नहीं मिटा सकते. वे हटा क्यों नहीं रहे? इससे पहले मैं एक गांव का दौरा करने गया था, जहां मैंने खुद नक्सलियों के लिखे नारे मिटाए थे. कलेक्टर ने कहा कि इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण का लोग विरोध करते हैं. नक्सलियों का दबाव है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button