Chhattisgarh Balodabazar businessman’s house 32 lakhs stolen: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक कारोबारी के घर से 32 लाख की चोरी हो गई है। शुक्रवार की शाम दो चोर सूने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। फिर अलमारी में रखे 8 लाख कैश, 9 लाख के सोने-चांदी के जेवरात, एक नई क्रेटा कार (कीमत 15 लाख) और एक मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना कसडोल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक चांची गांव स्थित गणपति एजेंसी के मालिक चोलेश उर्फ पिंटू साहू अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए थे। घर पर कोई नहीं था। घटना के बाद चोर अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। चोलेश इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कारोबार से जुड़े हैं।
चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे
कारोबारी की पत्नी श्रुति साहू ने बताया कि चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर आए। हमें इसकी जानकारी शाम को हुई, जबकि सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग दोपहर 2 बजे के बाद बंद हो गई थी।
ताला तोड़ते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हुए
सीसीटीवी डीवीआर नहीं होने से पुलिस को जांच में दिक्कत आ रही है। हालांकि, वारदात के दौरान घर का ताला तोड़ते हुए 2 चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, वे कटगी गांव के बाजार में कार छोड़कर भाग गए। दोनों चोर बाइक पर आए थे।
पुलिस को मिला बड़ा सुराग
इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि चोरी के मामले में पुलिस को बड़ा सुराग मिला है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी में चोर घुसते हुए दिख रहे हैं, लेकिन डीवीआर नहीं होने से उसके बाद की घटना की कोई रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां
इससे पहले कसडोल के राम जानकी नगर में तीन घरों के ताले टूटे थे। बुधवार को भी ग्राम चांची में चोरी की वारदात हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS