छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सड़क हादसे में डेढ़ साल के मासूम समेत 3 की मौत: 3 राइडर्स की बाइक ने दंपत्ति को मारी टक्कर, नसबंदी कराने जा रहा था परिवार

Chhattisgarh Balod road accident 3 people including a child died: छत्तीसगढ़ के बालोद में धमतरी मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची भी शामिल है। हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में हसीर शायद (25) और आनंद कुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भिलाई पावर हाउस के रहने वाले थे। हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई से केशकाल के लिए 3 बाइक पर सवार होकर निकले थे। बरही निवासी अक्षय कुमार यादव (27) अपनी पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) और डेढ़ साल की बेटी दीक्षा के साथ नसबंदी ऑपरेशन के लिए बालोद जिला अस्पताल के लिए निकले थे।

सांकरा गांव के पास बाइक सवार दंपती की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही बाइक भी अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में 2 सवार और एक मासूम बच्चे की जान चली गई।

युवक उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर गिरा

कार ने ट्रक को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत: शादी समारोह में शामिल होने गए थे, लौटते समय हादसा

बाइक सवार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद एक युवक उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा, जबकि दूसरे का सिर सड़क पर टकराने से फट गया। हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के शव और बाइक को पिकअप वाहन में रखवा लिया।

घायलों में भिलाई सेक्टर-2 निवासी जतिन, सेक्टर-8 निवासी रोहन पारिजात, अक्षय कुमार यादव (27) और पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बाइक सवारों की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक सवार तेज गति से बाइक चला रहे थे। लापरवाही से बाइक चलाने के कारण यह भीषण हादसा हुआ।

घायल रोहन पारिजात ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ भिलाई से केशकाल जा रहा था। सुबह 7 बजे यात्रा शुरू हुई। वह दूसरी बाइक पर पीछे बैठा था, जबकि हसीर सैयद और आनंद कुमार आगे वाली बाइक पर सवार थे। शवों को जिला अस्पताल लाया गया सैयद की बाइक टकराने के बाद वह और जे जतिन नियंत्रण खो बैठे और गिर गए, जिससे वे घायल हो गए। फिलहाल शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button