छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में फिर पहुंच रहा हाथी ? एमपी-छत्तीसगढ़ सीमा पर हाथी की वापसी, वन विभाग अलर्ट पर

Elephant returns again on MP-Chhattisgarh border Anuppur: छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल में एक हाथी की मौजूदगी से अनूपपुर जिले में दहशत का माहौल है। यह वही हाथी है जो 46 दिनों से जिले में विचरण कर रहा है। गुरुवार की सुबह यह हाथी मरवाही वनमंडल के शिवनी बीट के जंगल में आराम कर रहा है।

यह स्थान अनूपपुर जिले की सीमा से महज 3-4 किलोमीटर दूर है। इससे पहले 17 मार्च को यह हाथी अपने 50 हाथियों के झुंड से अलग होकर कटघोरा वनमंडल से निकल गया था। 19 मार्च को हाथी घुसरिया के जंगल में आराम कर रहा था।

अनूपपुर में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी: फार्मासिस्ट गायब, कर्मचारी बेच रहे थे दवाई, नशीली दवाओं का स्टॉक मिला, 3 दिन में मांगा गया रिकॉर्ड

रात में इसने चार घरों में तोड़फोड़ की और तीन किसानों की फसलें नष्ट कर दीं। 20 मार्च की सुबह यह घिनौची और डड़िया के जंगलों में पहुंच गया। वन विभाग के अनुसार यह मार्ग कई वर्षों से हाथियों के आवागमन का मार्ग रहा है। हाथी के अनूपपुर में प्रवेश की आशंका को देखते हुए विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

स्थानीय ग्राम पंचायतों को भी ग्रामीणों को सावधान करने के निर्देश दिए गए हैं। करीब 41 दिन बाद हाथी के संभावित रूप से वापस लौटने से जैतहरी और अनूपपुर तहसील के ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।वन विभाग स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button