

कांग्रेस नेता की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपनी पत्नी और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के साथ शनिवार को निजी प्रवास पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पहुंचे। यहां वे कांग्रेस नेता की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
महंत के साथ भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों और मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव भी मौजूद रहे। इसके बाद वे मनेन्द्रगढ़ में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष की शादी में शामिल होने रवाना हो गए।
गौरेला में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा की पुत्री प्रज्ञा शर्मा का विवाह कार्यक्रम था। विवाह स्थल पर ही डॉ. महंत और ज्योत्सना महंत ने क्षेत्रीय कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकरो से चर्चा को लेकर टालते नजर आए और अपने प्रवास को निजी बताया।