छत्तीसगढ़स्लाइडर

CM साय से दोपहर में मांग, शाम को हो गई पूरी: छत्तीसगढ़ के 140 निकायों के हजारों प्लेसमेंट कर्मचारियों को नहीं मिला था वेतन, निर्देश पर 30.59 करोड़ जारी

Chhattisgarh 140 Body Placement Employees Pending Payment Amount Released: स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिनिधिमंडल ने 140 निकायों के हजारों प्लेसमेंट कर्मचारियों के लंबित भुगतान की मांग को लेकर बुधवार दोपहर बिलासपुर कलेक्टोरेट में सीएम विष्णुदेव साय के नाम आवेदन दिया। इधर, शाम को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर संचालक की ओर से 30.59 करोड़ रुपए के भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया।

Chhattisgarh 140 Body Placement Employees Pending Payment Amount Released: बताया जाता है कि आचार संहिता के कारण वेतन भुगतान में बाधा आ रही थी, लेकिन मौजूदा आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आचार संहिता लागू होने से पहले स्वीकृत और संचालित सभी कार्यों का भुगतान कर दिया जाये. प्लेसमेंट और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी।

संघ ने निगम की आय बढ़ाने के लिए चार बड़े सुझाव दिये

Chhattisgarh 140 Body Placement Employees Pending Payment Amount Released: सीएम को भेजे ज्ञापन में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने आरोप लगाया है कि सरकार लगातार निगम की आमद कम कर रही है। जैसे मंडी टैक्स बंद कर दिया गया. जनसंख्या के अनुपात में औद्योगिक कर, स्टाम्प शुल्क, वाणिज्य कर एवं चुंगी क्षतिपूर्ति राशि नहीं दी जा रही है। जिसके चलते निकाय अपने स्टाफ को वेतन नहीं दे पा रहे हैं।

Chhattisgarh 140 Body Placement Employees Pending Payment Amount Released: उन्होंने स्थानीय निकायों को दी जाने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति राशि को मध्य प्रदेश के बराबर 35 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से बढ़ाकर 100 रुपये प्रति व्यक्ति करने, हरियाणा सरकार की तर्ज पर ठेकेदारी प्रथा बंद कर सीधे भुगतान की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा. कर्मचारियों को चुंगी क्षतिपूर्ति सहित अन्य अनुदान प्रदान करना। इसकी गणना मौजूदा आबादी के हिसाब से करने की मांग हो रही है.

2011 की जनसंख्या के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है

Chhattisgarh 140 Body Placement Employees Pending Payment Amount Released: नयी जनगणना नहीं होने के कारण वर्तमान में निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति एवं अन्य अनुदान का लाभ 2011 की जनसंख्या के अनुसार दिया जा रहा है. जबकि पिछले 10 वर्षों में निगम क्षेत्र के विस्तार के कारण जनसंख्या में वृद्धि हुई है. डेढ़ गुना.

Chhattisgarh 140 Body Placement Employees Pending Payment Amount Released: सीएम के नाम कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश तिवारी, शरद दुबे, अभिषेक मिश्रा, उदय भोसले, नंदकुमार कुशवाह, सर्वेश तिवारी शामिल थे। लंबित वेतन भुगतान जारी करने का आदेश जारी होते ही संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम और डिप्टी सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button