छत्तीसगढ़जुर्मवीडियोस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा, VIDEO: पुरानी रंजिश के चलते लाठी से हमला, जेल से छूटते ही किया कांड

Chhattisarh Bilaspur Miscreant Attacked Young Man Video Viral: बिलासपुर में रविवार देर रात एक आदतन अपराधी ने स्कूटर सवार युवक पर डंडे से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी लाठी-डंडा लेकर आए और युवक को पीटना शुरू कर दिया.

Chhattisarh Bilaspur Miscreant Attacked Young Man Video Viral: इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पिटाई के डर से जान बचाकर भागता नजर आ रहा है. घटना तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित श्रीकांत वर्मा रोड की है.

जानकारी के मुताबिक अंकुर सिंह और अपराधी श्रेयांश सिंह उर्फ कांडा के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. इसके चलते श्रेयांश मौके की तलाश में था। रविवार रात करीब 11 बजे अंकुर सिंह किसी काम से श्रीकांत वर्मा मार्ग की ओर गए थे। तभी श्रेयांस की नजर उस पर पड़ी. इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ खड़ा था.

Chhattisarh Bilaspur Miscreant Attacked Young Man Video Viral: पहले उसने अंकुर को रोका और गाली-गलौज करने लगा। तभी वह लाठी लेकर आया और अंकुर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हालांकि अंकुर ने यह वारदात नहीं की है। इसलिए पुलिस मारपीट की इस घटना से अनभिज्ञ है.

अपराधी हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छूट चुका

बताया जा रहा है कि श्रेयांस सिंह आदतन नशे का आदी और मनचला है. कुछ समय पहले उसने एक युवक पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था. इसके बाद पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने अंकुर सिंह पर हमला कर दिया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button