छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान और बारिश के आसार: कहीं झमाझम तो कहीं गिर सकते हैं ओले, जानिए कैसा रहेगा अगले 5 दिन मौसम ?

Chances of rain with thunderstorm in Chhattisgarh even today: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन यानी लगभग हफ्ते भर गर्मी से राहत रहेगी। आज (17 मार्च) भी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सो में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। तेज अंधड़ चलेगी और कहीं-कहीं पर ओले गिरने की भी संभावना है। समुद्र से आ रही नमी के कारण बदला मौसम बदला है।

Chances of rain with thunderstorm in Chhattisgarh even today:  मौसम विभाग के अनुसार बारिश, अंधड़ और गरज-चमक की चेतावनी 16 से 19 मार्च तक रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं पर ओले भी गिरेंगे। 20-21 मार्च को बारिश और ओले की चेतावनी नहीं है, लेकिन हवा में नमी बनी रहेगी। दिन का तापमान कम होने से गर्मी भी कम हो गई है।

प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकडे़।

शनिवार को मौसम ठंडा रहा

Chances of rain with thunderstorm in Chhattisgarh even today: शनिवार शाम से तेज हवा और अंधड़ चलने के कारण रात में मौसम ठंडा रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान तिल्दा में 37.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम रात का तापमान 15 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव के आसार हैं।

समुद्र से आ रही नमी के कारण बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, दंतेवाड़ा में 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान।

आज इन जगहों पर हो सकती है बारिश

Chances of rain with thunderstorm in Chhattisgarh even today: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज रायपुर,सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा,जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।

यहां भी बारिश के आसार

Chances of rain with thunderstorm in Chhattisgarh even today:  मौसम विभाग ने 20 मार्च तक के लिए बारिश की संभावना जताई है। मौसम में नमी के कारण रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।

  • 18 मार्च– सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, पेंड्रारोड,बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव
  • 19 मार्च– सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर।
  • 20 मार्च– जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है।

जगदलपुर में दिन का पारा 4 डिग्री कम

मौसम बदलने के कारण बस्तर संभाग के सभी जिलों दिन के तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को जगदलपुर में दिन का तापमान 31.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। यहां रात का तापमान 20.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

दुर्ग संभाग में आज बारिश के आसार

Chances of rain with thunderstorm in Chhattisgarh even today: दुर्ग संभाग में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक संभाग के सभी जिलों में हल्की बूंदा-बांदी होने और आंधी चलने की संभावना है। शनिवार को दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। वहीं, रात का तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 1 डिग्री कम रहा ।

शहरों में दिन का तापमान

शहरअधिकतम तापमानसामान्य से अंतर
रायपुर35.8 डिग्री+1 डिग्री
रायपुर (माना)35.5 डिग्री0 डिग्री
बिलासपुर35.6 डिग्री0 डिग्री
दुर्ग35.2 डिग्री-1 डिग्री
अंबिकापुर34.4 डिग्री-1 डिग्री
पेंड्रा34.2 डिग्री+2 डिग्री
राजनांदगांव37 डिग्री+5 डिग्री
जगदलपुर31.4 डिग्री-4 डिग्री

Show More
Back to top button