छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगधर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में युवक ने ली समाधि, VIDEO: 7 फीट गहरे गड्ढे में भक्ति में लीन, सिर्फ सिर और हाथ बाहर, जानिए प्रशासन से क्या बोला ?

Chaitra Navratri Harish Chand Banjare Samadhi Chhattisgarh Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में 22 साल के एक युवक ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन समाधि ले ली है. इसके लिए घर के आंगन में ही 7 फीट का गड्ढा बनाया गया है. युवक का सिर्फ सिर और हाथ बाहर हैं। इस तरह वह 9 दिनों तक भक्ति में लीन रहेंगे.

Chaitra Navratri Harish Chand Banjare Samadhi Chhattisgarh Rajnandgaon: मारगांव निवासी हरीश चंद बंजारे भिलाई की एक आयरन फैक्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने 9 अप्रैल को उपवास करके समाधि ले ली, जो 17 अप्रैल तक रहेगी। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी.

मेडिकल और प्रशासन की टीम भी पहुंची

Chaitra Navratri Harish Chand Banjare Samadhi Chhattisgarh Rajnandgaon: सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी और मेडिकल टीम भी युवक के घर पहुंची. उसे बाहर निकालने के लिए काफी मनाही की गयी, लेकिन वह नहीं माना. इस पर डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है।

इच्छा पूरी होने पर ली समाधि

हरीश चंद बंजारे ने बताया कि वह बचपन से ही मां काली और मां दुर्गा की पूजा करते आ रहे हैं। उनकी इच्छा पूरी हो गई है, इसलिए उन्होंने इसे प्राप्त करने के लिए 9 दिनों तक समाधि लेने की कसम खाई है। वह जमीन में समाधि लेकर सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं, ताकि गरीबों और पीड़ितों की सेवा कर सकें। उसे अपनी माँ की भक्ति में सांत्वना मिलती है।

जिम्मेदारी खुद उठाई, समाधि पर ही सोए

Chaitra Navratri Harish Chand Banjare Samadhi Chhattisgarh Rajnandgaon: पिछले तीन दिनों से शरीर में कोई कमजोरी या परेशानी नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अधिकारियों और मेडिकल टीम के सामने समाधि की जिम्मेदारी खुद ली है. उनके लिखे पत्र पर हस्ताक्षर भी किये हैं. वह रात में समाधि स्थल पर ही सो रहे हैं।

बचपन से ही भक्ति में था बेटा- पिता

उनके पिता घनश्याम बंजारे ने बताया कि हरिश्चंद बचपन से ही भक्तिभाव वाले थे. जब उन्होंने मुझे समाधि प्राप्त करने की अपनी इच्छा के बारे में बताया तो पहले तो मैंने मना कर दिया, लेकिन वे अंत तक अपनी जिद पर अड़े रहे। जिसके बाद मैंने भी उनसे कुछ नहीं कहा.

दूर-दूर से लोग आकर देवी की अपार कृपा का बखान कर रहे 

समाधि लेने की खबर के बाद दूर-दूर से लोग युवक के घर मारगांव पहुंच रहे हैं. लोग समाधि स्थल पर त्रिशूल के सामने नारियल और पैसे भी चढ़ा रहे हैं. लोगों का मानना है कि हर कोई इतना बड़ा त्याग नहीं कर सकता. हरिश्चंद पर देवी की असीम कृपा है.

भीड़ आने लगी तो ग्रामीणों ने सफाई शुरू कर दी 

Chaitra Navratri Harish Chand Banjare Samadhi Chhattisgarh Rajnandgaon: अब गांव में हर दिन लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है. गुरुवार को हुई बारिश के बाद युवक के घर के बाहर काफी कीचड़ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने सफाई शुरू कर दी. वहीं, मकबरे के ऊपर और बाहर टेंट और कुर्सियां भी लगाई जा रही हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button