CGBSE Board Exam 2023 Begins Today:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से कक्षा 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं बुधवार, एक मार्च से शुरू हो रही हैं। सीजीबीएसई इंटर मीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षाएं एक मार्च से 31 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा दो मार्च से 24 मार्च, 2023 के बीच आयोजित होने वाली है।
यह भी पढ़ें : Exam Preparation Tips: कम समय में परीक्षा की अच्छी तैयारी के पांच अहम मंत्र, करिअर में जरूर मिलेगी सफलता
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। परीक्षा देने जाने से पहले परीक्षार्थियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने सभी जरूरी अनुमेय वस्तुओं को रख लिया है, जिससे कि उन्हें परीक्षा केंद्र में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें : MP Board Exam 2023: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से, 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो मार्च से होगी
CGBSE Board Exam 2023: परीक्षा के दौरान इन बातों का रखना होगा ध्यान
-
छात्रों को सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए, ताकि भीड़ से बचा जा सके।
-
सभी छात्रों को परीक्षा में उपस्थित होने के दौरान सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी कार्ड साथ लाना जरूरी है।
-
छात्र निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, बिना इसके उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-
छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहन लें तो बेहतर रहेगा।
-
छात्र परीक्षा में कोई भी नकल सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं। परीक्षा हॉल में कोई अनुचित सामग्री भी न लेकर जाएं।
-
छात्र प्रश्न-पत्र को अच्छे से पढ़कर समझ लें फिर उत्तर लिखना शुरू करें।
यह भी पढ़ें : Board Exam Tips: रट्टा न मारें बल्कि समझकर पढ़ें, मन से निकालें कठिन विषय का डर, आसान होगी हर परीक्षा की डगर