छत्तीसगढ़शिक्षास्लाइडर

CM बघेल की युवाओं से बात: अब यूथ के बीच जाएंगे मुख्यमंत्री, संभागवार होगी सभाएं, CG में 46 लाख युवा वोटर्स

CM Baghel will interact with youth in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवा मतदाताओं के बीच जाएंगे. हर संभाग में विशेष कार्यक्रम होंगे. यहां भूपेश बघेल स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों से जुड़े युवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से सीधा संवाद करेंगे. युवाओं पर फोकस रखते हुए यह राज्य में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, जब कोई सीएम युवाओं के बीच जाएगा.

मां को याद कर भावुक हुए CM: मंच पर नम हुई बघेल की आंखें, भूपेश बोले- केंद्रीय मंत्रियों के झूठ से परेशान हूं, रमन राज में आंख फोड़वा कांड, नसबंदी कांड और हर चीज में कमीशन खोरी हुई

इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ, मेरे युवा साथियों! नवा छत्तीसगढ़ में सकारात्मक बदलाव की इस यात्रा के आप सभी नायक हैं. मुलाकात की तरह अब मैं हर संभाग में अपने युवा साथियों से संवाद करने आ रहा हूं. आप में से अधिकांश लोग अपने मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं के बारे में बात करेंगे. सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहेगा.

CG CABINET BRIEFING : मानसून सत्र से पहले भूपेश केबिनेट की अहम बैठक, इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

सीएम संभागवार सीधा संवाद करेंगे. इस खास कार्यक्रम के दौरान वह युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे. वह युवाओं के सवालों का जवाब भी देंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सरकार की ओर से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के गठन से युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिली है.

नवा रायपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा थोक बाजार: सभी मूलभूत सुविधाएं रहेंगी, सीएम भूपेश ने अफसरों को कार्ययोजना पर तेजी लाने दिए निर्देश

इन क्लबों के माध्यम से युवा अपने-अपने क्षेत्र में रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। उनमें काफी उत्साह है. संभाग स्तरीय आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे ताकि अन्य लोग भी उनके अनुभव का लाभ उठा सकें.

CM बघेल कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट, नियमितिकरण समेत कई अहम फैसले ले सकती है भूपेश सरकार, जानिए क्या बोले TS सिंहदेव ?

20 हजार नई भर्तियां

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपने विचार साझा करेंगे. वे मुख्यमंत्री से सवाल भी पूछ सकेंगे. कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व रहेगा. सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साढ़े चार साल में युवाओं के हित में कई फैसले लिए हैं. प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ-साथ रोजगार मिशन भी चलाया जा रहा है. पिछले साढ़े चार साल में बड़े पैमाने पर सरकारी भर्तियां की गई हैं.

हालिया रोक के बाद करीब 20 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. रोजगार मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में नौकरियां उपलब्ध करायी जा रही हैं. हर माह एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. अब तक युवाओं के खाते में 80 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.

46 लाख युवा वोटर

छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर युवा वोट बैंक पर है. यहां करीब 46 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है. युवा मतदाता राज्य में किसी भी पार्टी की जीत और हार का गणित बदल सकते हैं.

इसलिए दोनों पार्टियां युवाओं पर फोकस कर रही हैं. जहां बीजेपी सांसद युवा मतदाताओं के बीच जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं. वहीं, कांग्रेस बेरोजगारी भत्ता देने और बंपर भर्तियां निकालकर रोजगार देने का दावा कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम युवाओं के बीच राजनीतिक माहौल को नई हवा देगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button