छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

हवस पर ‘लाल आतंक’ का कहर: महिला नक्सलियों से अश्लील बातें, हरकतें हरकतें, नक्सलियों ने नक्सली साथी को मार डाला

Naxalite killed for obscenity with female Naxalites in Kanker: कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने अपने ही साथी का गला रेत कर हत्या कर दी. नक्सली मनु दुग्गा अपनी ही साथी महिला नक्सलियों पर बुरी नजर रखता था, जिसके चलते उसे उसके ही साथियों ने मार डाला.

गरियाबंद एनकाउंटर के खुफिया राज: जंगल में बरसीं अंधाधुंध गोलियां, घात लगाए बैठे थे 10-15 नक्सली, कत्लेआम की साजिश, पढ़िए डिप्टी कमांडर ‘नंदलाल’ का कच्चा चिट्ठा

जानकारी के मुताबिक मनु दुग्गा नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन 17 का सदस्य था, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. वह वर्तमान में किस्केडो क्षेत्र समिति का सदस्य था. उस पर कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. उसकी आदत अच्छी नहीं थी और वह साथी महिला नक्सलियों पर गलत नीयत रखता था.

गरियाबंद NAXAL BREAKING: एक नक्सली को मार गिराए जवान, मुठभेड़ में कई नक्सली घायल, बंदूकें बरामद

नक्सलियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संगठन की महिलाओं ने कई बार मनु की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें समझाइश भी दी गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. वह संगठन की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता था, साथ ही उनसे अश्लील हरकतें भी करता था.

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 1 ड्राइवर समेत 10 DRG के जवान शहीद

बयान में नक्सलियों ने कहा है कि काफी समझाने के बाद भी जब मनु दुग्गा ने अपनी आदत नहीं बदली तो जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा के पास जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने शव के पास से वह पर्चा भी बरामद कर लिया है.

पूना नकम अभियान: छत्तीसगढ़ में नक्सली महिला कमांडर ने किया सरेंडर, पांच लाख का था इनाम; 20 साल से थी सक्रिय

इस पर्चे में नक्सलियों ने उसकी हत्या के कारण लिखे हैं. इधर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मनु दुग्गा पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button